Delhi News: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे की घोषणा के बाद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) का बयान सामने आ गया है. उन्होंने गठबंधन (Congress AAP Alliance) के एलान पर कहा, "कांग्रेस के साथ हमारे गठबंधन की आज कई राज्यों में घोषणा की गई है. दिल्ली में AAP 4 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी." इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस और आप कार्यकर्ता मिलकर बीजेपी को दिल्ली इस बार हराएंगे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हरियाणा की 10 में से एक सीट पर आप और नौ पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी हरियाणा में कुरूक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ेगी. गुजरात की 26 में से आप दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, शेष 24 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ेंगे. गुजरात में आम आदमी पार्टी भावनगर और भरूच सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. चंडीगढ़ और गोवा की सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पंजाब में कांग्रेस और आप स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी. असम में बातचीत अभी भी खुली है.''
बीजेपी के मंसूबों पर फिरेगा पानी
शनिवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर गठबंधन का एलान करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि इस चुनाव को इंडिया अलायंस लड़ेगी. दोनों पार्टियों के लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने जो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति बनाई थी, आज के गठबंधन के बाद वो समीकरण पूरी तरह से बदल जाएगा. कांग्रेस और हमारी पार्टी दिल्ली में चुनाव जीतेगी. इस बार बीजेपी को दिल्ली के लोग चुनाव हराने का काम करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: AAP-कांग्रेस अलायंस पर बीजेपी नेता बोले- 'ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है'