Delhi Murder Case: एलजी को निशाने पर लेते हुए सौरभ भारद्वाज बोले- 'प्राथमिकताएं सही ना होने से हुई 2 महिलाओं की हत्या'
Saurabh Bhardwaj Comment on Delhi Murder Case: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर नसीहत देते हुए एलजी को सही प्राथमिकताएं तय करने की नसीहत दी.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार तड़के दो महिलाओं की मौत्दि से दहल उठी. इस घटना के घंटों बाद भी आरके पुरम अंबेडकर बस्ती वाले इलाके में खौफ का माहौल है. अब इस मसले को लेकर दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा एलजी विनय सक्सेना पर निशाना साधने के बाद अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर नसीहत देते हुए दिल्ली के एलजी को प्राथमिकताएं तय करने को कहा है.
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले एक साल में दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ी है. आरके पुरम इलाके में आज दो बहनों की हत्या कर दी गई है. आरके पुरम शूटिंग घटना पर आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि राजधानी में अपराध बहुत बढ़ गया है और इसके पीछे का कारण एलजी विनय कुमार सक्सेना की प्राथमिकताएं सही नहीं होना है.
क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालनी है, वो कानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने के षड्यंत्र कर रहे हैं. आज अगर दिल्ली की कानून व्यवस्था उपराल्यपाल की बजाय आम आदमी पार्टी की सरकार के नियंत्रण में होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती. दिल्ली में बदमाश बेलगाम नहीं होते.
शूटर सहित तीनों आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि रविवार तड़के आरके पुरम अंबेडकर बस्ती में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो बहनों की हत्या कर दी. हमलावर एक युवक की हत्या करने पहुंचे थे, लेकिन दोनों बहनों द्वारा भाई को बचा लेने से नाराज हमलावरों ने दो बहन को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्काल करते हुए मुख्य शूटर अर्जुुन समेत माइकल और देव को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Firing: दिल्ली में बदमाश बेलगाम, आरके पुरम में 2 महिलाओं को मारी गोली, इलाज के दौरान दोनों की मौत