Delhi News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) का कहना है कि दिल्ली (Delhi) वालों को कोरोना के खतरे को लेकर घबराने की जरूरत नहीं. कोविड (Covid-19) का नया स्ट्रेन (Covid New strain) ओमीक्रॉन का एक उप-वेरिएंट है. इसके दो पहलू हैं. ये बहुत खतरनाक नहीं हैं. लोगों को सावधानियां बरतने की जरूरत है, लेकिन घबराहट में आने की जरूरत नहीं है. आप सरकार अस्पतालों में बुनियादी ढांचे की भी समीक्षा की है. सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.


कोरोना के मामलों की संख्या 1 फीसदी से भी कम


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना केस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट है. यह ज्यादा खतरनाक नहीं है. इसका मतलब ये नहीं कि लोग सावधानी रहीं रखें. ​तमिलनाडु, केरल, कर्नाटका व अन्य राज्यों में स्थिति ज्यादा खतरनाक है. दिल्ली कोरोन के बहुत कम आ रहे हैं. इसके बावजूद हमारी तैयारी पूरी है. उन्होंने लोगों से कहा कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए, वो लोग जो बीमार हैं या रह चुके हैं, वो भीड़भाड़ में न जाएं. लोग एहतियात बरतें. दिल्ली में इन दिनों ने 400 टेस्ट रोज हो रहें हैं. इनमें से एक प्रतिशत मामलों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. 



उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि वाले नमूने को जीनोम अनुक्रमण (जीनोम सीक्वेंसिंग) कराने का फैसला लिया है. कोरोन के नये मामलों को प्रयोगशालाओं में भेजे जा  हैं, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने ने मंगलवार को यह जानकारी दी, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में हर दिन संक्रमण के औसतन 3 से 4 मामले सामने आ रहे हैं. 


Delhi सरकार ने कोरोना मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे, जानें हर रोज कितने आ रहे मामले?