Delhi News: दिल्ली में एक तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों से पार पाने में जुटी है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) की जासूसी (Spying) की खबर से राजधानी की राजनीति चरम पर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इसे गंभीर मसला बताते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पहले लोगों की जासूसी होती थी, अब राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय की जासूसी कराई जा रही है. 


दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सात लोगों को दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुख्यालय के बाहर घूमते देखा गया है. जिन लोगों को ऐसा करते पाया गया, उनमें से तीन पार्टी कार्यालय में घुस गए और बाकी के चार बाहर रुक जाते हैं. पार्टी के बाहर दो ग्रुप में दिखने वाले लोग आफिस के अंदर ताकझांक करते नजर आते हैं. जासूसी में काम में लगे लोग स्पोर्ट शूज और टॉजर्स पहने हुए हैं. उनके पतले बाल कटे हुए हैं. देखने से लगता है कि ये किसी सेंट्रल एजेंसी के लोग हैं. हमारा माना है कि देश की राजधानी में एक राष्ट्रीय दल की जासूसी केंद्र सरकार करा रही है. यह एक षडयंत्र हैं. काफी दिनों से वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये सभी एक ही एजेंसी से थे और उनका एक ही एजेंडा था. 


संदेहास्पद लोग AAP कार्यालय के अंदर क्यों आते हैं?


उन्होंने आगे कहा कि जब आप मुख्यालय के सुरक्षा गार्ड ने इन लोगों से अपना विवरण रजिस्टर में लिखने को कहा तो उन्होंने बहाना बना दिया और वहां से निकल लिए. हमारा मानना है कि केंद्र सरकार देश की राजधानी में एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल की जासूसी कराने की कोशिश करा रही है.  इससे पहले भी मुख्यमंत्री के आवास की जासूसी हुई. अब हमारे पार्टी दफ्तर के अंदर जो अंदर जाते और बाहर आते हैं, उस दौरान केंद्रीय एजेंसी के अफसर इन लोगों से रैंडम सवाल जवाब कर रहे होते हैं. ये संदेहास्पद लोग राष्ट्रीय पार्टी की कार्यालय के अंदर क्यों आते हैं. सौरभ भारद्वाज ने इस घटना को गंभीर मसला करार दिया है. उन्होंने कहा​ अगर यह जासूसी नहीं है तो दिल्ली पुलिस और बीजेपी वाले ही बता दें कि वो कौन हैं?


यह भी पढ़ें:  Delhi: राहत कैंप में लोगों को ना हो कोई दिक्कत, रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के बाद अधिकारियों से बोले गोपाल राय