DJB Pending Water Bill: 'CM केजरीवाल कोई स्कीम लाना चाहते हैं तो BJP रोकने वाली कौन?' सौरभ भारद्वाज का बड़ा हमला
One Time Settlement Scheme: पानी बिल माफी योजना को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रही है. इसी कड़ी में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
One Time Settlement Scheme: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय पर पानी के बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार को दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने चुना है. मुख्यमंत्री को लोगों ने चुना है, मुख्यमंत्री जनता के लिए कोई स्कीम लाना चाहते हैं तो अफसर कौन होते हैं उन्हें रोकने वाले? भारतीय जनता पार्टी कौन होती है उन्हें रोकने वाली? इसको रोकने का एलजी को क्या मतलब है? ये लोग जनता के विरुद्ध काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री जनता के लिए काम कर रहे हैं.
‘वोट मांगने नहीं जा पाएंगे बीजेपी सांसद उम्मीदवार’
अगर जनता को निजात नहीं मिली तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद उम्मीदवार लोगों के घरों में वोट मांगने के लिए नहीं जा पाएंगे. ना ही वो सभाएं कर पाएंगे. लोग अपने बिल लेकर उनके सांसदों के पास जाएंगे कि बताओं इन बिलों का क्या करें. आम आदमी पार्टी जनता की आवाज उठा रही है. भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी जाएगी इसमें मत उलझों, जनता के खिलाफ काम मत करों.
सीएम केजरीवाल की भी आई प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने योजना पास कर दी है. अब इस योजना को कैबिनेट में पास करना होगा. बीजेपी ने दिल्ली एलजी से इस योजना को रोकने के लिए कहा है. अधिकारियों को धमकी दी गई है. सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि जब मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अधिकारियों को फोन करके पूछा कि आप बिल क्यों नहीं ला रहे हैं. तब अधिकारियों ने कहा कि हमें धमकी दी गई है कि अगर यह योजना कैबिनेट में आई तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा. जैसे मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन जेल में हैं, आप ईडी, सीबीआई के झूठे मुकदमे दर्ज कर अधिकारियों को भी जेल में डालेंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP-कांग्रेस अलायंस पर बीजेपी का हमला, कहा- 'कहीं पर दोस्ती, कहीं दुश्मनी' की राजनीति नहीं चलने वाला