Saurabh Bhardwaj Attack On Indresh Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया भले ही चार जून को परिणाम आते ही समाप्त हो गया, लेकिन इसको लेकर सियासी कोहराम राजनीतिक दलों के बीच जारी है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "आरएसएस खुद को जरूरत से ज्यादा आंक रही है. उन्हें लगता है कि वे सबको ज्ञान दे सकते हैं." 


सौरभ भारद्वाज के मुमाबिक, "इंद्रेश कुमार जो अब कह रहे है, वैसा तो उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय तो नहीं बोला था. आरएसएस ने चुनाव के समय तो भाजपा के साथ खड़ी दिखाई दी. 400 पार का नारा देने में शामिल थी. संविधान बदलने की बात की पैरवी कर रही थी. अब जब ये नहीं हो पाया तो आरएसएस अपना पल्ला झाड़ रही है. देश की जनता सब समझती है." 


उन्होंने कहा​ कि अगर आरएसएस को कोई ज्ञान देना है तो चुनाव से पहले दिया करे. ये लीपापोती का काम बंद करे. 


'यह तो प्रभु का न्याय है'


दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों में आई कमी के बाद से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और आरएसएस के बीच के मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. सरसंघ चालक मोहन भागवत के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "जो अहंकारी हो गए हैं, उन्हें जनता ने 240 पर रोक दिया, जिनकी राम के प्रति आस्था नहीं थी, अश्रद्धा थी, उन सबको मिलकर 234 पर रोक दिया. यही प्रभु का न्याय है."


भगवान राम सबके साथ न्याय करते हैं. बीजेपी लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी.


पानी संकट को लेकर सड़कों पर उतरेगी दिल्ली कांग्रेस, देवेंद्र यादव ने AAP-BJP पर बोला हमला