Mohalla Clinic: एक्शन में सौरभ भारद्वाज, 7 मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स, कर्मचारी टर्मिनेट, मिली थी शिकायत
Saurabh Bhardwaj: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 7 मोहल्ला क्लीनिकों की जांच के दौरान बायोमेट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी मिली. शिकायत सही होने के आधार पर डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
Delhi News: दिल्ली सरकार जिस मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) को देश और दुनिया में बेस्ट हेल्थ मॉडल बताती आई है, उसी मोहल्ला क्लीनिकों में लापरवाही की शिकायतें अब सरकार तक पहुंचने लगी हैं. ऐसे ही मामले की शिकायत सही मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने ड्यूटी पर देर से आ रहे मोहल्ला क्लीनिक में तैनात कुछ डॉक्टरों और कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. दरअसल, कुछ मोहल्ला क्लीनिकों के डॉक्टर और कर्मचारी बायोमैट्रिक सिस्टम में छेड़छाड़ कर अपनी हाजिरी सुबह 8 बजे या उसके आसपास लगा कर सरकार को चकमा दे रहे थे. लोगों से मिली शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सात मोहल्ला क्लीनिकों में तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों के हाजिरी की जांच कराई. जांच में शिकायत को सही पाया गया. उसके बाद आरोपियों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टरों व कर्मचारियों के ड्यूटी पर देर से आने से स्थानीय लोग काफी परेशान थे. मामले की जांच के दौरान बायोमेट्रिक सिस्टम में मिली गड़बड़ी के आधार पर इन डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दिल्ली की जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
क्लीनिक खुलने का 8 बजे तय है समय
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 20 जुलाई को बताया कि दिल्ली में करीब 500 मोहल्ला क्लीनिक हैं. इन क्लीनिकों में हजारों लोगों को रोज मुफ्त इलाज दिया जाता है. डॉक्टर मरीज का चेकअप करते हैं. मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी जाती हैं. जरूरत पड़ने पर टेस्ट मुफ्त किए जाते हैं. मोहल्ला क्लीनिक के तय नियमों के मुताबिक डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को सुबह 8 बजे मोहल्ला क्लीनिक पहुंचना होता है. दोपहर दो बजे तक मोहल्ला क्लीनिक में मौजूद रहना अनिवार्य होता है.
7 मोहल्ला क्लीनिकों की मिली थी शिकायत
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हमें 7 मोहल्ला क्लीनिक के संबंध में शिकायत मिली थी. इन सात मोहल्ला क्लीनिकों में पांच मोहल्ला क्लीनिक दक्षिण पश्चिम जिला में हैं और एक मोहल्ला क्लीनिक उत्तर-पूर्वी जिला में हैं, जबकि एक अन्य मोहल्ला क्लीनिक शाहदरा जिले में स्थित है. उन्होंने बताया कि इन सभी मोहल्ला क्लीनिकों से उन सभी डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दी जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Channel से जुड़े सीएम केजरीवाल, जुड़ते ही 36 हजार हुए फॉलोअर्स, लोगों से की ये अपील