Arvind Kejriwal News: सौरभ भारद्वाज ने बताया- सीएम केजरीवाल आज ईडी के सामने क्यों नहीं हुए पेश?
Delhi Excise Policy Case: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश न होने को लेकर एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने ईडी से कुछ पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
![Arvind Kejriwal News: सौरभ भारद्वाज ने बताया- सीएम केजरीवाल आज ईडी के सामने क्यों नहीं हुए पेश? Saurabh Bhardwaj told Why did CM Kejriwal not appear before the ED today? Arvind Kejriwal News: सौरभ भारद्वाज ने बताया- सीएम केजरीवाल आज ईडी के सामने क्यों नहीं हुए पेश?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/819504ec7fdb4d35e1cdb4a58b379ec71698917228251645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा गुरुवार को ईडी के सामने पेश न होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. सुबह से बीजेपी ने नेताओं दिल्ली के सीएम को घेरने में लगे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी का दिल्ली में आप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी जारी है. इन सियासी घटनाक्रमों के बीच आम आमदी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जवाब दिया है.
सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईडी किस संदर्भ में CM अरविंद केजरीवाल को बुला रही है, यह स्पष्ट नहीं है. उन्हों ने कहा ईडी पहले उन पहलुओं को स्पष्ट करे, जो अनसुलझे हैं. इस बाबत सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक चिट्ठी भी ईडी को लिखी है. उन्होंने इसका जवाब आने के बाद वो ईडी इस मसले पर बातचीत करेंगे.
ईडी पहले इन पहलुओं को करे स्पष्ट
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी पहले इस बात का जवाब दे कि वो सीएम को किस हैसियत में बुलाना चाहती है. ये बाद ईडी के नोटिस में स्पष्ट नहीं है. इसलिए जांच एजेंसी पहले संदिग्ध व भ्रम पैदा करे वाले बिंदुओं को स्पष्ट करे. दूसरा पहलू यह है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी सीएम के नाते बुला रही है या आप के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते या निजी हैसियत से, इस बात का भी स्पष्टीकरण दे.
किक बैक मनी पर दिया ये जवाब
इसके अलावा, सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर कहा गया कि कुछ दिनों से किक बैक्स मनी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तथाकथित साउथ ग्रुप के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह बहस का विषय है. इस मामले में सबूत अभी पर्याप्त नहीं हैं. अभियोजन पक्ष ने कहा है कि सभी सबूतों को जुटाने में छह से आठ माह लग सकता है. इस दौरान सुनवाई पूरी कराने का प्रयास करेंगे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया से कहा कि आप तीन माह तक देख लीजिए, अगर आपको लगता है कि इस दौरान कोर्ट की प्रोसिडिंग्स सही ट्रैक पर नहीं है तो आप कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Gopal Rai ने संबित पात्रा पर साधा निशाना, कहा- 'ये अंतर करना मुश्किल है, ED बीजेपी है या BJP ईडी है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)