Delhi News: दिल्ली (Delhi) के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सोमवार को कहा कि राजधानी शहर में बाढ़ के बाद मलेरिया और डेंगू जैसी वेक्टर जनित बीमारी फैल सकती हैं, लेकिन आप (Aam Aadmi Party) सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.


 उन्होंने कहा "जब आपके स्थान पर पानी जमा हो जाता है, तो डेंगू के मच्छरों के प्रजनन का खतरा होता है. जब आपके निर्माण स्थल, भंडारण सुविधाओं या नगर निगम से संबंधित वाहन भंडारण क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में पानी जमा हो तो सतर्क रहें. सुनिश्चित करें कि आप इसे लें. रुके हुए पानी के जमाव को रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए.”दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने भी कहा कि बाढ़ के पानी की मौजूदगी के कारण डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.


सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मॉनसून के दौरान वेक्टर बोर्न डिजीज से निपटने की मजबूत तैयारी करना ही केजरीवाल सरकार का लक्ष्य है. सभी विभाग अगर मिलकर कार्य करेंगे तो  दिल्लीवासियों को डेंगू सहित अन्य वेक्टर बोर्न डिजीज से बचाने में सफलता मिल सकती है. उन्होने कहा कि सीएम केजरीवाल द्वारा डेंगू की रोकथाम में दिल्ली के स्कूली बच्चों को बड़े स्तर पर शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी स्कूलों में डेंगू होमवर्क के नाम से स्कूली छात्रों को एक कार्ड दिया जाएगा.


सफाई अभियान चलाने का निर्देश
साथ ही उन्होंने कहा, "स्वच्छता विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गहन सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, जिसका लक्ष्य डेंगू और मलेरिया से संबंधित मामलों की संख्या को कम करना है." भारद्वाज और ओबेरॉय दोनों ने अन्य आप नेताओं के साथ स्थिति का निरीक्षण करने के लिए कई सरकारी अस्पतालों का दौरा किया.


Delhi Flood Relief Camp: राहत शिविर पहुंचे सफदरगंज और RML के डॉक्टर्स, बाढ़ पीड़ितों को दी स्किन की बीमारियों से बचने की सलाह