Delhi News: यमुना नदी में बढ़ जलस्तार के पूरी दिल्ली बाढ़ की चपेट में है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट सहित लुटियंस दिल्ली के तमाम वीआईपी क्षेत्रों में भी पानी घुस गया है, जिससे कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. ऐसे में सिंचाई एवं बाढ़ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार, डिविजनल कमिश्नर अश्विनी कुमार और सिंचाई एवं बाढ़ सचिव आशीष कुंद्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि, इन अधिकारियों ने जानबूझकर दो मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी के निर्देशों की अनदेखी की.


अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ साजिश रची


मंत्रियों ने इन अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया था कि WHO के बिल्डिंग रेगुलेटर की मरम्मत के लिए रात में एनडीआरएफ और आर्मी इंजीनियर्स रेजिमेंट को बुलाएं. वहीं इन अधिकारियों ने मंत्रियों के निर्देशों की अनदेखी की, जिससे भारत के सर्वोच्च न्यायालय सहित लुटियंस दिल्ली के वीआईपी क्षेत्रों में बाढ़ आ गई. वहीं आगे यह भी दावा किया कि, काम तभी हो सकता है जब एनडीआरएफ और इंजीनियर्स रेजिमेंट को अगले दिन बुलाया जाए. अगर मंत्रियों के निर्देशों का पालन किया गया होता और पिछली रात सेना और एनडीआरएफ को बुलाया गया होता और बाढ़ से बचा जा सकता था. अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ साजिश रची है. 


सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा था?


वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ता कि, मैंने बहुत शिष्टाचार से एलजी वीके सक्सेना को बताया कि एनडीआरएफ की टीम तैनात करने में देरी हुई. मैंने ऐसा कुछ छिपाकर नहीं किया. भारद्वाज ने कहा, रात को खबर मिली की पानी का एक रेगुलेटर टूटा हुआ है. ये पता लगा कि पानी वापस लौटा तो सुप्रीम कोर्ट तक में पानी भर देगा. इसके लिए हम काफी चिंतित थे. मैंने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. 


इस दौरान देखा कि 150 से 200 मजूदर काम कर रहे हैं, लेकिन ये काफी नहीं था. ऐसे में मैंने व्हाट्सऐप ग्रुप पर रात को 11 बजकर 19 मिनट पर लिखा कि अश्विनी जी  (संभागीय आयुक्त) एनडीआरएफ को बुला लीजिए क्योंकि एनडीआरएफ के पास तकनीक होती है. इस पर अफसरों ने मना कर दिया. 



यह भी पढ़ें: Delhi Politics: डूबती दिल्ली में तैर रही सियासत! अब AAP ने एलजी को बताया 'काला अंग्रेज', नेता बोले- कुछ नहीं बदला