Sawan Kanwar Yatra 2022: कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रास्तों पर लगेंगे CCTV कैमरे, नोएडा ट्रैफिक पुलिस का प्लान तैयार
Sawan Kanwar Yatra 2022: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा के लिए 3 किलोमीटर का रूट प्लान बनाया है. कांवड़ियों के रास्ते पर स्थानीय पुलिस के साथ 35 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी.
![Sawan Kanwar Yatra 2022: कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रास्तों पर लगेंगे CCTV कैमरे, नोएडा ट्रैफिक पुलिस का प्लान तैयार Sawan Kanwar Yatra 2022 Noida traffic police to install cctv on Kanwar path and 3 KM root plan ANN Sawan Kanwar Yatra 2022: कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रास्तों पर लगेंगे CCTV कैमरे, नोएडा ट्रैफिक पुलिस का प्लान तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/0f0b34c81a3f68f56144d40eedafe5d71657283571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan Kanwar Yatra 2022: इस साल 2022 में 14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. भगवान शिव की आराधना के लिए श्रावण मास सबसे उत्तम माना जाता है. 14 जुलाई से ही भक्त कांवड़ यात्रा पर जाना शुरू कर देंगे. दिल्ली एनसीआर में रूट डायवर्सन और कांवड़ियों के रुकने की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा के लिए 3 किलोमीटर का रूट प्लान बनाया है. कांवड़ियों के रास्ते पर स्थानीय पुलिस के साथ 35 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी. कांवड़ संघ कांवड़ियों के विश्राम के लिए टेंट लगाने वाला है. कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.
पुलिसवालों की लगेगी 3 शिफ्ट में ड्यूटी
कांवड़ियों के रूट और सुरक्षा पर डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने कावड़ यात्रा के लिए रूट प्लान बना लिया है. कांवड़ यात्रा को मयूर विहार के चिल्ला बॉर्डर से कालिंदी कुंज तक निकाला जाएगा. कांवड़ियों की सुरक्षा पुलिस तीन शिफ्ट में करेगी. मौके पर स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. 3 किलोमीटर के मार्ग पर जगह जगह सीसीटीवी लगाए जाएंगे. एक अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपने साथ वायरलेस सेट रखेंगे और शिकायत पर तुरंत कांवड़ियों की मदद करेंगे.
ऐसा होगा कांवड़ियों का रूट डायवर्सन
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि कांवड़िए मुख्य तौर पर चिल्ला बॉर्डर से होते हुए राजस्थान, हरियाणा और मथुरा की ओर जाते हैं. कांवड़िए, कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर से एंट्री करते हैं और फिर शनि मंदिर और हिंडन पुस्ता से होते हुए सेक्टर-126 के ओखला पक्षी विहार से निकल जाते हैं. इसलिए कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ओखला पक्षी विहार के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा और दादरी की ओर जाने वाले कांवड़िए लाल कुआं और छिजारसी कट के पास से गौतम बुद्ध नगर में एंट्री करते हैं. कांवड़ियों के लिए सुरक्षा पॉइंट तैयार किए जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)