स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसबीआई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sbi.co.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 02 जनवरी 2022 के दिन होगा. परीक्षा के आयोजन के समय कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. इस समय कैंडिडटे्स को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनने औऱ सैनिटाइज करने जैसे सभी बेसिक नियम मानने होंगे.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in पर.

  • यहां होमपेज पर कैरियर नाम की टैब पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.

  • इस विंडो पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखआ हो, Call letter for online main examination’.

  • इस पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट्स को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा

  • इतना करते ही उनका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, चेक करें और उसका एक प्रिंट निकालकर भी रख लें.

  • किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार में पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. परीक्षा से संबंधित जानकारी पाने के लिए केवल इसी सोर्स का इस्तेमाल करें. 


यह भी पढ़ें:


CBSE Class 12 Exams 2021: क्लास 12वीं की बची परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई हुआ सख्त, खत्म की सेम डे इवैल्युएशन पॉलिसी लागू किए नए नियम, जानें डिटेल 


UPSSSC Health Worker Recruitment: यूपीएसएसएसी ने महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, नौ हजार से ऊपर पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई