State Bank Of India Retired Officers Recruitment 2022 Last Date Soon: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India Recruitment 2022) में अनुभवी उम्मीदवारों के लिए रोजगार (SBI Jobs) पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां रिटायर्ड ऑफिसर्स के पदों (SBI Retired Officers Recruitment 2022) पर बंपर भर्तियां चल रही हैं. इन पदों (SBI Bharti 2022) पर आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पा आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आप किसी कारण से अभी तक अप्लाई (Bank Jobs) न कर पाएं हों तो अब कर सकते हैं. एसबीआई में निकले इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 07 जून 2022 है.
इस वेबसाइट से करें आवेदन –
एसबीआई में निकले रिटायर्ड ऑफिसर्स पदों (State Bank of India Retired Officers Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sbi.co.in
वैकेंसी डिटेल्स –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 641 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 503 पद चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर - एनीटाइम चैनल्स (सीएमएफ-एसी) के लिए हैं. 130 पद चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल्स (सीएमएस-एसी) के लिए और 8 सपोर्ट ऑफिसर (एसओ-एसी) के लिए हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए 60 से 63 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एटीएम संचालन में कार्य अनुभव रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मियों को वरीयता दी जाएगी. रिटायर्ड कैंडिडेट के पास स्मार्ट मोबाइल फोन और पीसी/मोबाइल ऐप/लैपटॉप के माध्यम से या जरूरत के मुताबिक मॉनिटरिंग के लिए स्किल्स होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई
UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI