Kapil Sibal Nomination: वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार (9 मई) को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने बुधवार को चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) 1995 और 2002 के बीच तीन बार एससीबीए के अध्यक्ष रह चुके हैं. सिब्बल 2001 से 2002, 1995-96 और 1997-98 तक सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे.
करीब 22 साल बाद लड़ रहे एससीबीए चुनाव
अब करीब 22 साल बाद फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक कपिल सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे. उन्हें 1983 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था.
19 मई को रिजल्ट
वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश अग्रवाल एससीबीए के निवर्तमान अध्यक्ष हैं. एससीबीए चुनाव 16 मई को होंगे और मतों की गिनती 18 मई को होगी. नतीजे 19 मई को घोषित किए जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों निर्देश दिया था कि एससीबीए की कार्यकारिणी समिति में कुछ पद महिला सदस्यों के लिए आरक्षित किए जाएं. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा था कि उसका मानना है कि एससीबीए एक प्रमुख निकाय है और देश के सर्वोच्च न्यायिक मंच का अभिन्न अंग है. इसने बार की महिला सदस्यों के लिए आरक्षण देने का निर्देश दिया था.
पीठ ने कहा था कि आगामी 2024-2025 एससीबीए चुनावों में कार्यकारी समिति के कोषाध्यक्ष का पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा.
उम्मीदवारों की एक मसौदा सूची 10 मई को नोटिस बोर्ड और एससीबीए वेबसाइट पर डाली जाएगी. नामांकन पर आपत्तियां और वापसी 11 मई तक स्वीकार की जाएंगी. चुनाव समिति 12 मई को आपत्तियों पर विचार करेगी. उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट 12 मई को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR: इंदिरापुरम की पॉश सोसाइटी में बदबूदार पानी पीने से एक हजार लोग बीमार, एक बच्चा ICU में पहुंचा