GCSS Girl Child Scholarship: लड़कियों की शिक्षा में मदद करने के लिए बहुत सी स्कॉलरशिप स्कीम (Girls Scholarship Schemes) चलायी जाती हैं. अगर आप भी ऐसी ही किसी स्कॉलरशिप की तलाश में हैं जो एसओएफ जीएससीसी (SOF GSCC) स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं. ये स्कॉलरशिप (SOF Girl Child Scholarship Scheme) खास तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए है जो अपनी बेटी की शिक्षा का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं. इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिनके माता-पिता की मिलाकर महीने की इनकम 15,000 रुपए से कम है. इस स्कॉलरशिप के लिए स्कूल भी अपने यहां की छात्राओं के नाम का सुझाव रख सकते हैं.
क्या है योगय्ता –
इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए कैंडिडेट में निम्न योग्यताएं होनी चाहिए.
- इसके लिए केवल लड़कियां ही पात्र हैं.
- क्लास एक से दस तक की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं.
- ऐसी छात्राएं जिनके माता-पिता की इनकम महीने के 15,000 रुपए से कम है, वे आवेदन कर सकती हैं.
- आवेदनकर्ता के पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
मिलेगी इतनी राशि –
इस स्कीम के तहत लड़कियों को 5,000 रुपए दिए जाएंगे. इस स्कीम के तहत पूरे भारत से कुल 300 छात्राओं का चयन किया जाएगा. आवेदन के समय छात्राओं को अपने पिछले साल का रिपोर्ट कार्ड जो उनके स्कूल प्रिंसिपल द्वारा साइन हो जमा करना होगा.
अंतिम तारीख –
इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है. तय तारीख के पहले फॉर्म भर दें. स्कूल के प्रिंसिपल, हेड मास्टर, हेड मिस्ट्रेस आदि भी अपने यहां की छात्राओं का नाम नेशनल ऑफिस ऑफ साइंस ओलंपियाड में भेज सकते हैं.
कैसे होगा चयन -
एसओएफ की सेलेक्शन कमेटी सभी स्कूलों द्वारा भेजे गए नामों के सुझावों की समीक्षा करेगी. इशके बाद अंतिम सूची बनाकर स्कूलों को सूचना भेज दी जाएगी.
एक स्कूल एक ही बच्ची का नाम सजेस्ट कर सकता है. पीएच श्रेणी के कैंडिडेट को 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाएगा.
यहां संपर्क करें –
राष्ट्रीय कार्यालय: पहली मंजिल, प्लॉट नं. 99, सेक्टर - 44,
गुरुग्राम (हरियाणा) भारत. पिन- 122003
फोन: 0124-4951200
ईमेल: info@sofworld.org
यह भी पढ़ें:
Gujarat: गुजरात में इस तारीख से सभी स्कूल और कॉलेज चलाएंगे ऑफलाइन कक्षाएं, ऑनलाइन क्लासेस होंगी बंद