School Rankings India: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Central Education Ministry) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF)-2022 विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की. इसी तर्ज पर अब स्कूलों की भी रैंकिंग जारी की जाएगी. स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूती देने सहित स्कूलों के बीच प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार करने के लिए ये कदम उठाया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को एनआइआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2022 जारी करने के दौरान इसका ऐलान किया.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इसकी सिफारिश
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साथ ही बताया कि मंत्रालय राज्यों के साथ मिलकर इसकी तैयारी में जुटा है. अगले साल तक इसका पूरा फ्रेमवर्क तैयार होने की उम्मीद है. पॉलिटेक्निक और आइटीआइ संस्थानों की रैंकिंग तैयार करने की दिशा में चल रहे प्रयासों की भी उन्होंने जानकारी साझा की. उन्होंने एनआइआरएफ में नवाचार और उद्यमिता नाम से दो और कैटेगरी शामिल करने का सुझाव दिया. अभी इनमें कुल 11 कैटेगरी हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सभी शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जरूरी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इसकी सिफारिश की गई है.
रैंकिंग में शामिल होना जरूरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए अब नैक (National Assessment and Accreditation Council) और एनआइआरएफ रैंकिंग में शामिल होना जरूरी होगा. साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से कहा कि वह इसके लिए एक फ्रेमवर्क तैयार करें, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि सिर्फ इनमें शामिल होने वाले संस्थानों को ही वित्तीय मदद दी जाए.