Delhi Schools: छुट्टियों के बाद खुलने वाले हैं दिल्ली के स्कूल, बढ़ते कोरोना के बीच पैरेंट्स ने रखी ये मांग
Delhi Schools Reopening: छुट्टियों के बाद जल्द ही दिल्ली के स्कूल खुलने वाले हैं. ऐसे में बढ़ते कोरोना केसेस ने पैरेंट्स और स्कूलों के प्रिंसिपल्स की चिंता भी बढ़ा दी है. इस वजह से उठ रही है ये मांग.
Delhi School Children Vaccination: देश के कई राज्यों में जहां स्कूल खुल गए हैं, वहीं कई जगहों खुलने वाले हैं. दिल्ली (Delhi) में भी स्कूल एक जुलाई से खुल रहे हैं. जहां एक तरफ स्कूल खुलने (Delhi Schools Reopening) में बस चंद दिनों का समय बाकी हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना केसेस में फिर बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में पैरेंट्स (Delhi School Parents) और स्कूल के प्रिंसपल फिर से स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. वर्तमान स्थितियों को देखते हुए बहुत से अभिभावक और स्कूल के प्रिंसिपल 12 साल से छोटे बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की मांग करने लगे हैं. हालांकि ऐसे में भी अधिकतर लोग ऑफलाइन क्लासेस (Delhi Schools Offline Classes) के विरोध में हैं.
इन देशों में लगने लगी है वैक्सीन –
बहुत से देशों में जैसे यूएस (United States), इटली (Italy), जर्मनी (Germany) और आयरलैंड (Ireland) में 5 से 12 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगायी जाने लगी है. ऐसे में अपने देश (India) में भी इस उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की मांग उठ रही है. अभिभावकों का मानना है कि कोरोना के खतरे को कम करने के लिए हमारा देश में भी इस उम्र के बच्चों कै वैक्सीनेशन शुरू हो जाना चाहिए.
क्या कहते हैं दिल्ली के आंकड़ें –
दिल्ली के 23 जून तक के डेटा पर नजर डालें तो पता चलता है कि 12 से 14 साल के बच्चे जिनका वैक्सीनेशन 16 मार्च को शुरू हुआ था में से 5,92,866 बच्चों को वैक्सीनेशन की पहली डोज़ दी जा चुकी है. जबकि 3,74,505 स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ दे दी गई है. 15 से 17 साल के पात्र स्टूडेंट्स में से 18,26,986 स्टूडेंट्स वैक्सीनेडेट हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI