EDMC Schools Re-opening: पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्कूल 8 नवंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे. नगर निकाय ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. ये स्कूल डेढ़ साल के अंतराल के बाद खुलने जा रहे हैं. उत्तर निगम और दक्षिण निगम के अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में यहां कोविड-19 मामलों की संख्या में आई गिरावट के बाद 1 नवंबर से उनके द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश जारी किए थे.


ईडीएमसी (East Delhi Municipal Corporation) के तहत सभी प्राइमरी स्कूल, प्रतिभा विद्यालय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल सोमवार से खुलेंगे. पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने नागरिक निकाय द्वारा जारी एक बयान में कहा था कि अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पैरेंट्स की सहमति ली जाएगी.


मेयर ने कहा कि एहतियात के तौर पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि कोविड-19 का पालन सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत बच्चों को ही बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि यदि बच्चा अस्वस्थ है या उसे खांसी, जुकाम या बुखार है तो उसे स्कूल न भेजें और संबंधित शिक्षक को सूचित किया जाना चाहिए. 


ऑनलाइन मोड पर भी जारी रहेंगी क्लासेज 


मेयर ने कहा कि स्कूल खुल रहे हैं लेकिन क्लासेज ऑनलाइन मोड पर भी जारी रहेंगी ताकि जो बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं उनकी पढ़ाई किसी भी कारण से बाधित न हो. ईडीएमसी की शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि कोविड ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को राहत दी गई है. 


ये भी पढ़ें :-


दिल्ली-NCR में हवा हुई खराब, AIIMS के निदेशक बोले- कोरोना वायरस प्रदूषण में ज्यादा समय तक रहता है


दिल्ली में पटाखे बैन के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, 6 दिनों में 20 हज़ार किलो पटाखे बरामद, 500 से ज्यादा गिरफ्तार