Schools Reopening In These States From Tomorrow 1st July 2022: गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने वाले हैं. ऐसे में जहां कई राज्यों में कल यानी 01 जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में जुलाई महीने के मध्य तक स्कूल खुलेंगे. एक तरफ स्कूल खुलने का समय पास आ रहा है और दूसरी तरफ लगभग सभी राज्यों में दिन पर दिन कोरोना केसेस बढ़ रहे हैं. हालांकि इस बार अधिकतक राज्यों का ऑनलाइन क्लासेस की तरफ मुड़ने का इरादा नहीं दिख रहा. ज्यादातर लोगों ने ये मान लिया है कि अब कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा. आइए जानते हैं किस राज्य में कब तक स्कूल खुलेंगे और कहां अभी भी छुट्टियां चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) –
यूपी के प्राइमरी और प्री प्राइमरी क्लासेस कल यानी 01 जुलाई से खुल रहे हैं. हालांकि कुछ स्कूलों ने चार तारीख तो कुछ ने पांच से स्कूल खोलने का फैसला लिया है लेकिन मोटे तौर पर सभी स्कूल कल यानी एक जुलाई से खुल रहे हैं.
दिल्ली (Delhi) –
जिन राज्यों में कल से स्कूल खुल रहे हैं, उनमें दिल्ली का भी नाम आता है. यहां एक जुलाई से स्कूल खोल दिए जाएंगे. बढ़ते कोरोना केसेस के बीच डायकेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन का रुख साफ है कि किसी भी हाल में ऑफलाइन क्लासेस बंद नहीं होंगी.
पंजाब (Punjab) –
पंजाब राज्य में भी स्कूल कल यानी 01 जुलाई से खुल रहे हैं. इस बार पंजाब में कोविड के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए इस बार वेकेशन का समय छोटा कर दिया गया था. यहां इस बार छुट्टियां एक महीने की ही हुई थी.
हरियाणा (Haryana) –
हरियाणा में न सिर्फ कल से स्कूल खुल रहे हैं बल्कि स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई थी. पहले चिलचिलाती गर्मी के कारण स्कूल सात से साढ़े बारह लग रहे थे लेकिन अब फिर से स्कूल सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक लगेंगे.
उत्तराखंड (Uttarakhand) –
उत्तराखंड में स्कूल कल यानी 01 जुलाई से नहीं खुल रहे हैं. यहां स्कूल खुलेंगे 07 जुलाई से. यहां समर वैकेशन शुरू हुए थे 01 जून से और 06 जुलाई तक चलेंगे. 07 से स्कूल खुल जाएंगे.
बिहार (Bihar) –
बिहार, महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ उन राज्यों की सूची में है जहां 15 जून से ही स्कूल खोल दिए गए थे. हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए यहां स्कूल की टाइमिंग कम कर दी गई थी लेकिन स्कूल जून महीने की 15 तारीख शुरू हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI