CBSE Schools Summer Vacations To Begin From This Date For Class 1 to 9: इस बार स्कूलों पर जहां कोविड के कारण छूटी पढ़ाई पूरी करवाने का प्रेशर है तो वहीं दिन पर दिन बढ़ती गर्मी से बेहाल बच्चों की हालत देख स्कूलों को बंद करने की भी योजना है. कई राज्यों में जहां गर्मी को देखते हुए समर वेकेशन (Summer Vacations in Schools) घोषित कर दिए गए हैं, वहीं कई राज्यों ने कोविड के कारण छूटी पढ़ाई कराने के लिए स्कूल देर तक खोलने का फैसला किया है. इस बीच सीबीएसई स्कूलों (CBSE Schools Summer Vacations) की गर्मियों की छुट्टी को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. इसके मुताबिक सीबीएसई स्कूलों में क्लास 1 से 9 और 11 के लिए गर्मियों की छुट्टियां 01 जून 2022 से शुरू हो सकती हैं.
दसवीं की छुट्टियां परीक्षा के बाद –
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Schools) के स्कूलों में बाकी कक्षाओं के लिए समर वेकेशन 01 जून से शुरू होने की तैयारी है. वहीं दसवीं की टर्म टू की परीक्षाएं (CBSE Class 10th Exams 2022) होते ही इस क्लास के लिए छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. बता दें कि सीबीएसई दसवीं की टर्म टू परीक्षाओं का आखिरी पेपर 24 मई के दिन है. इसके बाद दसवीं के छात्रों को स्कूल नहीं आना होगा.
राज्य अपने मुताबिक कर सकते हैं फैसला –
सीबीएसई स्कूलों में समर वेकेशन के लिए तारीख तय होने की उम्मीद है. हालांकि इस बात की भी तगड़ी संभावना है कि राज्यों को उनकी स्थिति के मुताबिक स्कूल खोलने या बंद करने की अनुमति दे दी जाए. बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल जल्दी बंद करने हैं या कोविड के कारण छूटी पढ़ाई को पूरा करने के लिए स्कूल देर तक खोलने हैं ये राज्य खुद तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: