CM Arvind Kejriwal On Bilawal Bhutto: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के भारत आने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तानी विदेश मंत्री की खातिर करने से सभी देशवासियों को बेहद पीड़ा और रोष है. वीर शहीदों को नमन. दरअसल, जम्मू कश्मीर (Jammu) के राजौरी (Rajouri) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए.
सीएम केजरीवाल से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, "हमारे जवान आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहादत दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को गोवा की सैर करा रहे हैं. मोदी भक्त सदमे में हैं. वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि." बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की तरफ से आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में पहुंचे पाकिस्तानी सहित दूसरे देशों के विदेश मंत्री का हाथ मिलाकर नहीं बल्कि नमस्ते के साथ अभिवादन किया.
12 सालों में पहली बार भारत आया कोई विदेश मंत्री
गौरतलब है कि पिछले 12 सालों में भारत का दौरा करने वाले बिलावल भुट्टो पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं. साल 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था और भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ बातचीत की थी. भारत ने समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में एससीओ विदेश मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी की. एससीओ एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा समूह है. यह सबसे बड़े अंतर-क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक बनकर उभरा है. एससीओ की स्थापना रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने 2001 में शंघाई में एक सम्मेलन में की थी.भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने थे.
ये भी पढ़ें- Tihar Jail: टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का एक और CCTV आया सामने, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चाकू से हुए वार