Delhi News: शराब दुकान के विरोध में महिलाओं और बाउंसरों के बीच हाथापाई, पुलिस से भी बदसलूकी, जानें पूरा मामला
टिगरी इलाके में महिलाओं द्वारा एक शराब के ठेके का विरोध करने के दौरान बाउंसरों से हाथापाई हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने पुलिस से भी बदसलूकी की.
Delhi Crime News: साउथ दिल्ली के टिगरी इलाके में महिलाओं द्वारा एक शराब के ठेके का विरोध किया गया. दरअसल, यह ठेका हाल ही में खोला गया था. इस विरोध को देखते हुए शराब दुकान (Wine Shop) के मालिक ने बड़ी संख्या में लेडी बाउंसरों की तैनात किया था. इसी को लेकर महिलाओं और बाउंसरों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई की नौबत हाथापाई की आ गई. इस दौरान यहां तैनात पुलिसकर्मी ने दोनों पक्षों को शांत करने के लिए पहुंचे पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने पुलिस हेड कांस्टेबर के साथ भी मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी.
पूरी घटना 23 जून की है
साउथ दिल्ली के टिगरी में घटी यह घटना 23 जून की रात की है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टिगरी में सराब की दुकान पर झगड़ा हो रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मी पहले से ही तैनात थे. उन्हें पता चला कि क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने के विरोध में कुछ महिला प्रदर्शनकारी ठेके के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं.
इस दौरान विरोध कर रही महिलाओं और लेडी बाउंसरों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. वहीं मामले को शांत कराने में जुटी पुलिस के साथ दोनों पक्षों ने आक्रमक होकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और वहां मौजूद हेड कांस्टेबर रंजीत जोकि बीट ऑफिसर था उसे बुरी तरह से पीटा गया और भीड़ ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी. हालांकि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों और पुलिसकर्मियों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में अबतक 10 आरोपियों को पकड़ा है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली के कनॉट प्लेस में एलजी के निर्देश पर की जा रही पेड़ों की कटाई और छंटाई, जानिए वजह