South Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) के मेयर मुकेश सूर्यान (Mukkesh Suryaan) ने SDMC के कमिश्नर ज्ञानेश भारती को एक लिख कर चिट्ठी लिखकर कहा है कि जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नवरात्रि पर्व के 9 दिन के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं.


एक चिट्ठी में मेयर मुकेश ने कहा कि नवरात्रि के दौरान पूरी तरह शाकाहार पर होते हैं और नॉनवेज, शराब के साथ ही कुछ खास तरह के मसालों से भी परहेज करते हैं. उन्होंने चिट्ठी में कहा है कि नवरात्रि के दौरान लोग मंदिर में पूजा करने जाते हैं. इस दौरान लोग प्याज और लहसुन तक नहीं खाते. ऐसे में मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों से वह असहज हो सकते हैं.



मंदिर के आसपास मीट की दुकानों पर कही यह बात
मेयर ने चिट्ठी में लिखा है कि कुछ मीट की दुकानें गटर में कचरा डालते हैं जिसकी वजह से आसपास के कुत्ते वहां मंडराते हैं और यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी उचित नहीं है. 


मेयर मुकेश सूर्यान ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि के दौरान दक्षिणी दिल्ली के अधिकार क्षेत्र और मंदिरों के पास मीट की दुकानों को संभव हो तो बंद किया जा सकता है. इससे  मंदिर के भीतर और बाहर शुद्धता बनी रहेगी.


NDMC की पहल, दिल्ली के हर घर तक आरओ जैसा पानी पहुंचाने की है तैयारी, जानें खास बात 


Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से लड़ने के लिए AAP सरकार ने बनाया खास प्लान, गोपाल राय ने दी जानकारी