SDMC First Sanitation Center: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने नजफगढ़ जोन के द्वारका में पहला अत्याधुनिक स्वच्छता केंद्र स्थापित किया है जहां से हर महीने 240 से 300 टन सूखे कूड़े का निपटारा किया जा सकेगा. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता केंद्र में हर महीने सूखे कूड़े को इकट्ठा कर उसके निपटारे के लिए अलग-अलग किया जाएगा और फिर रिसाइकिल के लिए दिया जाएगा और इस काम के लिए 200 से अधिक सफाई कर्मियों और कूड़ा बीनने वालों को लगाया गया है.


इस स्वच्छता केंद्र पर 16000 पेट बोतलों का इस्तेमाल कर एक अलग और सुंदर प्लास्टिक वेस्ट आर्ट बनाया गया है, जिसका नाम 'संयुक्त संकल्प' रखा गया है, और सूखे कूड़े के निपटारे को लेकर 3 R यानी कि (रीयूज, रिसाइकिल, रिड्यूस) के फार्मूले के साथ इसे दर्शाया गया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने यह स्वच्छता केंद्र एचडीएफसी बैंक और यू एंड डीपी के सहयोग से नजफगढ़ जोन के द्वारका सेक्टर 29 के एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) में शुरू किया है.


स्वच्छता केंद्र पर सूखे कूड़े का सही तरीके से प्रबंधन किया जाएगा, इसके साथ ही इस क्षेत्र में काम करने वाले सफाई कर्मी और कूड़ा बीनने वालों को एक अलग प्रेरक और अनोखा स्थान मिला है. ऐसे स्वच्छता केंद्र की दीवारों पर सुंदर चित्रकारी और प्लास्टिक आर्ट की गई है जहां पर कचड़े के संग्रहण, पृथक्करण और प्रबंधन को दर्शाया गया है, स्वच्छता केंद्र के मुख्य दीवार पर एक विशाल और सुंदर चित्रकारी के माध्यम से सफाई साथी और उसके दोस्त की कहानी को भी प्रस्तुत किया गया है, जो यह बताती है कि किस प्रकार स्वच्छता केंद्र पर अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा कूड़े का संग्रह और निपटारा किया जाता है. यह चित्रकारी 32 दिनों में 16 कलाकारों द्वारा की गई है.


इसे भी पढ़ें :


Delhi Water Supply: दिल्ली में वॉटर सप्लाई को लेकर बड़ी खबर, रविवार को नहीं आएगा पानी, जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित


Delhi News: इंसानियत दिखाना इस शख्स को पड़ा महंगा, एंबुलेंस के लिए रास्ता मांगा तो दो युवकों ने मारपीट करके लूटा