Delhi: राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण को लेकर निगम की कार्रवाई तेज हो गई है. शुक्रवार को एसडीएमसी मेयर मुकेश सूर्यान ने नजफगढ़ जोन में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिए हैं. दरअसल मेयर मुकेश नजफगढ़ जोन के रोशनपुरा और नंगली सकरावटी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि इलाके में कई जगह पर अवैध अतिक्रमण हो रखा है. उसको हटाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान मेयर के साथ नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सत्यपाल मलिक, उपायुक्त प्रदीप कुमार मौजूद रहे.
व्यापक स्तर पर चलेगा अभियान
मेयर मुकेश ने बताया दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अपने अलग-अलग जोन में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी. इस अभियान में सड़कों, दुकानों, रिहायशी इलाकों समेत जगह-जगह से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई जगहों पर लोगों ने सालों से अवैध अतिक्रमण किया हुआ है.
बाजारों में सार्वजनिक सड़कों आदि पर अतिक्रमण देखने को मिलता है और निगम समय-समय पर इसको लेकर कार्रवाई करती रहती है. इसके बावजूद लोग दोबारा से अतिक्रमण कर लेते हैं, इसीलिए निगम अब व्यापक स्तर पर अभियान चलाने जा रही है.
मेयर ने कई जगहों का किया दौरा
मेयर मुकेश सूर्यान ने नजफगढ़ जोन के रोशनपुरा वार्ड का दौरा किया. उन्होंने निगम के प्राथमिक स्कूलों का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन, मिड डे मील की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने इस वार्ड में कूड़े के निस्तारण के लिए बनाए गए ढलाव घर का भी दौरा किया. उन्होंने कहा कि निगम अपने हर एक जोन में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई प्रयास कर रही है.
इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद सुषमा भी मौजूद रहीं. उनके साथ नगंली सकरावटी वार्ड के विभिन्न रिहायशी इलाकों में स्थानीय नागरिकों से निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई और उनकी प्रतिक्रिया जानी गई.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 1042 नए केस, पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत