MCD Notice: नगर निगम के 'सीलिंग एक्शन' से गुस्से में दिल्ली के व्यापारी, MCD अधिकारियों पर लगाया साजिश का आरोप
MCD सदर बाजार और कमला नगर समेत कई बाजारों में दुकानों की सीलिंग के लिए नोटिस भेज रही है. जिस की वजह से व्यापारी काफी गुस्से में हैं. उनका आरोप है कि MCD किसी साजिश के तहत उन्हें तंग कर रही है.
![MCD Notice: नगर निगम के 'सीलिंग एक्शन' से गुस्से में दिल्ली के व्यापारी, MCD अधिकारियों पर लगाया साजिश का आरोप sealing in delhi Angered to MCD sealing action sadar bazar businessmen allege conspiracy of officials MCD Notice: नगर निगम के 'सीलिंग एक्शन' से गुस्से में दिल्ली के व्यापारी, MCD अधिकारियों पर लगाया साजिश का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/2012fb5a35f1faf9919b7800b657f8e21675398299404646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD Notice To Traders: दिल्ली के सदर बाजार (Sadar Bazar)और कमला नगर (Kamla Nagar) समेत कई बाजारों में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की तरफ से दुकानों की सीलिंग के नोटिस भेजे जा रहे हैं. इस नोटिस ने तमाम व्यापारियों में चिंता की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर महीने में ही दिल्ली में एमसीडी चुनाव हुए हैं और उसके बाद से ही नगर निगम की तरफ से नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो कि अभी तक जारी है.
नगर निगम ने सबसे पहले सदर बाजार के व्यापारियों को नोटिस भेजते हुए दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू की थी. जिसके बाद वहां के व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया था जो कि अब तक जारी है, लेकिन अभी तक नगर निगम ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है और न ही कोई सुनवाई की है. हैरानी की बात तो यह है कि निगम में आने से पहले आम आदमी पार्टी लगातार रेहड़ी-पटरी वालों के लिए उचित कदम उठाने के दावे कर रही थी और अब एमसीडी अधिकारी देश के बड़े बाजारों में से एक सदर बाजार समेत अन्य इलाकों के व्यापारियों की दुकानों को सील करके उन्हें दर-बदर भटकने पर मजबूर कर रहे हैं.
साजिश के तहत MCD कर रही तंग: व्यापारी
इस मामले को लेकर व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम के अधिकारी किसी साजिश के तहत इस तरह से उन्हें तंग कर रहे हैं. एमसीडी के इस एक्शन के कारण व्यापारियों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है. बता दें कि सदर बाजार और कमला नगर की ही तरह करोलबाग, चांदनी चौक और ग्रेटर कैलाश जैसे बाजारों में भी नगर निगम लगातार सीलिंग नोटिस भेज रहा है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन गुप्ता ने कहा कि मास्टर प्लान के मुताबिक वसूले गए कन्वर्जन चार्ज का इस्तेमाल स्थानीय बाजारों के विकास और पार्किंग शुल्क का इस्तेमाल पार्किंग के निर्माण में होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Delhi: रोहिणी में मुठभेड़ के बाद 2 अपराधी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का दावा- 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है इनका ताल्लुक'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)