दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अभी श्रद्धा के शव के सभी टुकड़े बरामद नहीं कर पाई है. महरौली पुलिस शव के टुकड़ों की तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने बुधवार सुबह ही महरौली के जंगलों में अभियान शुरू कर दिया था. पुलिस यह अभियान देर रात तक चला. पुलिस अपने साथ आफताब को भी लेकर गई थी. लेकिन पुलिस कोई सफलता नहीं मिली. 


महरौली के जंगलों में श्रद्धा के टुकड़ों की तलाश


पुलिस ने बुधवार को जंगल के सभी रास्ते बंद कर तलाशी अभियान चलाया था. जंगल के हर रास्ते पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे. किसी भी को भी जंगल के अंदर नहीं जाने दिया रहा था. मीडियाकर्मियों को भी जंगल के अंदर नहीं जाने दिया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जंगल के अंदर जंगली जानवरों के अवशेष भी मिल रहे हैं. घना होने के कारण जंगल में बहुत ज्यादा जानवर हैं. ऐसे में पुलिस व जानवरों की हड्डियों में अंतर करना मुश्किल हो रहा है.


पुलिस अभी तक श्रद्धा का सिर और धड़ बरामद नहीं कर पाई है. आरोपी ये बता रहा है कि उसने श्रद्धा के शव के सभी टुकड़े महरौली के जंगल में फेंके हैं, हालांकि पुलिस अधिकारियों को ये भी आशंका है कि आरोपी ने श्रद्धा के शव के टुकड़े कहीं और फेंके हों. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान गुरुवार को भी चलाया जा रहा है. महरौली पुलिस अन्य जिला पुलिस से भी सहायता मांगी है. दक्षिण जिला पुलिस ने पूर्वी जिला पुलिस से भी संपर्क किया है. यहां पर भी शरीर के कई टुकड़े मिले थे.


पुलिस ने इसी साल जून के महीने में दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी इलाके में मिले इंसानी लाश के टुकड़ों को डीएनए जांच के लिए भेजा है. पुलिस को लाश का सिर, हाथ और पैर का हिस्सा मिला था. यह घटना श्रद्धा की मौत के बाद की बताई जा रही है. 


नौकरी पर भी गायब रहता था आफताब


आफताब गुरुग्राम के एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था. उसे उसकी हरकतों की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया था. वह नौकरी करने कॉल सेंटर में लगातार नहीं जाता था. एक बार तो वह कई दिन तक वह नौकरी करने नहीं गया था.


यह भी पढ़ें


दिल्ली के पांडव नगर इलाके में जून में मिला था एक सिर, कहीं ये श्रद्धा का तो नहीं? DNA जांच में जुटी पुलिस