Pottery Business Delhi: मटके का पानी हेल्दी होने के बाद भी मांग में आई भारी कमी, कुम्हार परेशान, मौसम के मिजाज ने बिगाड़ा कारोबार
Pot Water: चिकित्सकों की मानें तो गर्मी के समय में मटके का पानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है, लेकिन महानगरों में मिट्टी से बने इन मटको की मांग उम्मीद से काफी कम है.
Delhi News: बदलते मौसम के बीच एक बार फिर से दिल्ली और उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के बीच लोग अब दिन के समय घरों में दुबकने के लिए भी मजबूर हो रहे हैं. इस बीच कुम्हारों द्वारा बनाए जाने वाले मिट्टी के घड़े और मटके की मांग में कई गुना इजाफा हुआ है. चिकित्सकों की मानें तो गर्मी के समय में मटके का पानी स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होता है, लेकिन आज के समय में देश के बड़े महानगरों में मिट्टी से बने इन मटको की मांग उम्मीद से भी काफी कम है. महानगरीय कल्चर में जीने वालों की इस सोच ने इन्हें बेचने वाले कुम्हारों की चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल, गर्मी के दिनों में चिकित्सकों द्वारा मटके का पानी पीने के लिए सलाह दी जाती है लेकिन बड़े महानगरों खासकर दिल्ली जैसे शहर में लोग इसकी बजाय फ्रिज और वाटर कूलर के पानी को पीना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं दिल्ली के वसंत कुंज स्थित मसूदपुर बाजार में लगे मटके के दुकान पर एबीपी लाइव ने दुकानदार महावीर कुमार से बातचीत की. महावीर ने बताया कि उनकी यह दुकान 20 साल से पुरानी है. वह मिट्टी से बने घड़े और मटके को हर साल बेचते हैं. इस बार बदलते मौसम में इसकी मांग पहले की भी तुलना में काफी कम है. भीषण गर्मी में पूरे दिन में सिर्फ चार से पांच मटका ही किसी तरह बिक पाता है. जबकि बीते वर्षों के दौरान गर्मी के समय में इसकी मांग अप्रैल-मई के महीनों में इतनी ज्यादा हुआ करती थी. कम से कम 10 से अधिक मटके प्रतिदिन बिक्री हुआ करते थे.
ये है मांग में कमी की वजह
महावीर कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि कड़ी मेहनत के बाद हम दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में इन मिट्टी के मटके को लाते हैं. प्रति मटके का दाम 250 से 300 रूपये निर्धारित है, लेकिन इस बार बदलते मौसम की वजह से भी इन मटकों की मांग अनुमान से कम है. हमारी आर्थिक स्थिति भी इन तीन चार महीनों के दौरान मटके के व्यापार पर निर्भर होती है. दिल्ली महानगर में आमतौर पर इनकी मांग ज्यादा नहीं है लेकिन इस बार अनुमान से भी कम बिक्री होने से हम काफी चिंतित हैं. वैसे हमारी उम्मीद है कि शेष बचे गर्मी के मौसम में राजधानी के लोग इसकी खरीदारी जरूर करेंगे.
यह भी पढ़ें: Watch: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल, गर्लफ्रेंड को लिपलॉक करते नजर आया युवक