Dengue Delhi 2024: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू सबको डराने लगा लगा है. इस मानसून में मच्छर जनित बीमारी के मामलों में तेजी से इजाफे के संकेत मिलने लगे हैं. सोमवार (15 सितंबर) को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक डेंगू से मरीज की मौत की दूसरी घटना सामने आई. इससे पहले रविवार (14 सितंबर) को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में डेंगू से पहली मौत दर्ज की गई थी.


लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पिछले सप्ताह अस्पताल में डेंगू के कारण 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर निवासी शख्स को 27 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एलएनजेपी अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार आठ सितंबर को डेंगू से पीड़ित शख्स को मृत घोषित कर दिया गया था, जिसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को की गई. 


2023 में 9266 मामले आए थे सामने 
 
दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार साल 2024 में राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 650 से अधिक मामले अब तक सामने आए हैं. वर्ष 2023 में दिल्ली में डेंगू के 9,266 मामले सामने आए थे और 19 मौतें दर्ज की गई थीं. पिछले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले नगर निगम ने डेंगू के मामलों और मौतों पर साप्ताहिक रिपोर्ट जारी करना बंद कर दिया था.


 डेंगू के लक्षण


बता दें कि डेंगू का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण तेज बुखार होता है, जो दो दिनों से अधिक समय तक रहता है. अधिकांश मामलों में बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट के बाद ही कम होता है. अगर इस तरह का तेज बुखार होता है, तो संभवतः डेंगू इसका कारण हो सकता है. 


इसके अलावा, आपकी त्वचा पर खुजली वाले लाल धब्बे भी इसके संकेतक होते हैं, जो पूरे शरीर में फैल सकते हैं. मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, गंभीर सिरदर्द, उल्टी और जी मिचलाना, मसूड़ों और नाक से खून आना भी इसके लक्षणों में शामिल हैं. डेंगू बुखार से पीड़ित अधिकांश रोगियों को लगातार जी मिचलाना और उल्टी होती है. लंबे समय तक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल असुविधा का डेंगू का संकेत हो सकता है. 


दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर की गलत हरकत तो खैर नहीं! अब सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी