Delhi Road Accident: दिल्ली सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे शख्स की अस्पताल में मौत, खाटू श्याम का दर्शन करने जा रहे थे लोग
Delhi Road Accident News: दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान समयपुर की रहने वाली 25 वर्षीय रीता और उसके भाई 45 वर्षीय सत्यप्रकाश के रूप में हुई है। सत्यप्रकाश नंदनगरी में रहते थे।
Delhi News: उत्तर पश्चिम दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस सयम हुई जब एक वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार में सवाल दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली पुलिस इस मामले में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मुकरबा चौक के समीप जब होंडा अमेज कार से एक परिवार के पांच लोग इलाके के खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे, तब उनके साथ यह हादसा हुआ. दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान समयपुर की रहने वाली 25 वर्षीय रीता और उसके भाई 45 वर्षीय सत्यप्रकाश के रूप में हुई है. सत्यप्रकाश नंदनगरी में रहते थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को रीता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई जबकि प्रकाश ने शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना में 40 वर्षीय रीना देवी और छह साल का मासूम यश गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
सामने से आर रही कार ने मारी टक्कर
इस हादसे में बाल बाल बची अनीता देवी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ खाटूश्याम मंदिर जा रही थी. उनके अनुसार जब वे लोग जीटी रोड पार कर रहे थे तब एक अन्य कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार अनीता की शिकायत के आधार पर अलीपुर थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल से दूसरी कार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने की कार की पहचान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दूसरी कार के मालिक की पहचान कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद रीता और प्रकाश के शव उनके परिवार को सौंप दिए गए हैं.