क्या घरों में भी मास्क पहनना जरूरी है? सरकार ने कोरोना वायरस की इस लहर के बीच कही ये बात
कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच घर में मास्क लगाने को लेकर सरकार ने बयान दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना से मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि यह समय है जब लोग अपने घरों के भीतर भी मास्क पहनना शुरू करें. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने कहा कि यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उसे मास्क पहनना ही चाहिए, ताकि घर के अन्य लोग उसके कारण संक्रमित न हों.
उन्होंने कहा, ‘‘ बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि अब समय आ गया है कि हम सामान्य तौर पर भी घर के भीतर मास्क पहनना शुरू करें. हम घर के बाहर मास्क लगाने के बारे में बात करते थे, लेकिन संक्रमण जिस तरह फैल रहा है, उसे देखते हुए यदि हम घर के भीतर किसी के भी पास बैठे हैं, तो भी हम मास्क पहनें.’’
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड प्रोटकॉल पर जोर देते हुए कहा कि अनुसंधान से पता चला है कि अगर सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया तो एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
सरकार ने टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने की पैरवी की और कहा कि महिलाएं माहवारी के समय टीके की खुराक ले सकती हैं.
सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से लोग घबराएं नहीं, बेवजह की घबराहट से फायदे के बजाय नुकसान अधिक होता है. सरकार ने कहा कि कई लोग भय के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर कब्जा जमाए पाए गए हैं, कृपया कर डॉक्टर की सलाह पर भर्ती हों.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 तक पहुंच गई है जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है. इस संक्रमण से अब तक 1,95,123 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में दोस्तों की मदद पहुंचने का सिलसिला हुआ तेज़, अमेरिका भी सक्रिय