Corona Vaccination Updates: दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब सहित बाकी राज्यों में अब तक कोरोना के कितने टिके लगे?
अब तक देश भर में कुल 1,12,47,73,258 अरब टीके लग चुके हैं, जिनमें से पहली डोज 75,32,83,571 करोड़ और दूसरी डोज 37,14,89,687 करोड़ है. वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है.
State-wise Corona Vaccination List: देश में कोरोना वैक्सीन लेने वालों की संख्या हर दिन लाखों में बढ़ रही है. सरकार भी टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर दे रही है. अभी तक जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है, उनसे टीका लेने की अपील कर रही है. अब तक देश भर में कुल 1,12,47,73,258 अरब टीके लग चुके हैं, जिनमें से पहली डोज 75,32,83,571 करोड़ और दूसरी डोज 37,14,89,687 करोड़ है. वहीं अगर दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्य में भी लाखों टीके लग चुके हैं.
कहां लगे कितने टीके?
- दिल्ली- 2,12,86,303 करोड़
- यूपी-14,03,51,824 करोड़
- उत्तराखंड-1,18,59,729 करोड़
- बिहार- 7,18,46,118 करोड़
- झारखंड- 2,20,00,613 करोड़
- राजस्थान- 6,43,50,797 करोड़
- एमपी- 7,56,58,358- करोड़
- छत्तीसगढ़- 2,33,46,124 करोड़
- पंजाब- 2,29,34,753 करोड़
वहीं, देश में सबसे ज्यादा कोरोना के टीक लगाने वाले राज्य में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. देश में पिछले 24 घंटे में 30,20,119 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इस बीच देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 10,229 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले यह 9.2 प्रतिशत कम हैं. इस दौरान कोरोना के कारण 125 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 34,447,536 हो चुकी है.
कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,34,096 है जो कि पिछले 523 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.12 प्रतिशत है जो कि पिछले 42 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.99 प्रतिशत है जो कि पिछले 52 दिनों से 0.99 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें-
14 Crore Vaccination in UP: 14 करोड़ से ज्यादा टीका लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश