Seema Haider: PAK आर्मी कैंप में रहती थीं सीमा हैदर? पाकिस्तानी शख्स ने गुलाम हैदर के वकील से किया बड़ा दावा
Seema Haider News: पाकिस्तानी शख्स ने दावा किया कि सीमा हैदर को पबजी खेलने नहीं आता है. पबजी के बारे में वह लोगों से झूठ बोल रही है. वह सचिन से पबजी के माध्यम से नहीं मिली है.
Seema Haider Latest News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से जुड़ा एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में एक पाकिस्तानी शख्स खुद को सीमा हैदर का करीबी बता रहा है. ऑडियो में शख्स को सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है. पाकिस्तानी शख्स का कहना है कि सीमा हैदर अपने चाचू गुलाम अकबर के पास जाती थीं, जो कि पाकिस्तानी आर्मी में है और वह पाकिस्तान की सेना के जवानों को ट्रेनिंग देते हैं. सीमा आर्मी कैंप में अपने चाचू के पास जाती थी और वहां पर कुछ दिन रहकर आती थी.
इसके बाद शख्स ने आगे कहा कि सीमा टेक्निकली बहुत तेज है. वह तकनीक के माध्यम से किसी भी गैजेट को हैक कर सकती है. वहीं उसने बताया कि सीमा हैदर को पबजी खेलने नहीं आता है. पबजी के बारे में वह लोगों से झूठ बोल रही है. वह सचिन से पबजी के माध्यम से नहीं मिली है. पाकिस्तानी शख्स ने यह भी बताया कि सीमा हैदर के पिता ने उससे फोन पर कहा था कि मेरे बच्चों को लेकर आओ, मैं उन्हें देखना चाहता हूं. इस पर सीमा हैदर ने कॉल कट कर दिया और उन बच्चों को लेकर उनसे मिलने नहीं गई.
'बच्चों को ढाल बनाकर रखा है'
वहीं पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि सीमा हैदर ने अपने बच्चों को वहां ढाल बनाकर रखा है, ताकि कोई उससे सख्ती न करे और वह पकड़ी न जाए. जब वह यहां से भारत जा रही थी तब वह बस में अपने बच्चों को लेकर बैठी थी और जैसे ही एक पुलिस कर्मचारी उसकी तरफ पूछताछ करने पहुंचा तो उसने अपनी बड़ी बेटी के मुंह में हाथ डालकर उल्टी करवा दी. इससे पुलिसवाला बिना पूछताछ किए ही वहां से चला गया. वहीं शख्स ने गुलाम हैदर को लेकर को कहा कि वह तो बेचारा उससे बहुत प्यार करता था. सीमा ही गुलाम को मारा करती थी और उसे छोड़कर भाग गई.
गुलाम के वकील ने क्या कहा?
गुलाम हैदर के वकील मोमिन ने एक वीडियो जारी किया है और बताया है कि सीमा हैदर भारत की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है. आने वाले समय में वह भारत की सुरक्षा को कोई ना कोई नुकसान जरूर पहुंचाएगी. जिस हिसाब से सीमा के करीबी ने उसके बारे में जो कुछ बताया है उसे ध्यान में रखते हुए उसकी जांच होनी चाहिए और उसे जेल भेजना चाहिए.
सीमा और उनके वकील ने क्या कहा?
वहीं सीमा हैदर के वकील ने भी एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने कहा है कि सीमा हैदर को लेकर जो भी ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं वह सभी फर्जी हैं. यह सिर्फ एक झूठा आरोप है, जो भी ऐसे ऑडियो या वीडियो वायरल कर रहे हैं, भारत सरकार उनकी जांच करे. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें सीमा खुद को सनातनी बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तानियों से बात कर रहे है, सुरक्षा एजेंसियां उनकी जांच करे. सीमा बोली मैं पूरी से तरह भारतीय हूं. एजेंसियां मेरी जांच कर रही है, मेरा फोन नंबर उनके पास है.
यह भी पढ़ें- 'अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मैं जेल...', हरियाणा में रैली के दौरान बोले CM अरविंद केजरीवाल