Delhi News: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने एक मार्च के बीटेक और एमटेक के कई नए स्व-वित्तपोषित कोर्स शुरू करने की घोषणा की. यह कोर्स छात्रों को विशेष कौशल विकास के साथ उद्योग जगत की जरूरत को ध्यान में रखकर शुरू किए गए हैं. बीटेक में यह कोर्स इलेक्ट्रानिक एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डाटा साइंसेज) और एमटेक में यह कोर्स डाटा साइंसेज में उपलब्ध है. 


इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों को अलग से जामिया की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने होंगे. बीटेक में दाखिला जेईई मेंस की रैंकिंग के अनुसार होगा.


यहां से करें आवेदन


सेल्फ फाइनेंस कोर्स यानी स्व-वित्तपोषित बीटेक कोर्स के लिए 1.5 रुपये और एमटेक के लिए 54 हजार रुपये वार्षिक शुल्क लिया जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी जामिया की वेबसाइट https://jmicoe.in से आवेदन कर सकते हैं. बीटेक इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का मकसद योग्य इंजीनियरों को तैयार करना है. जामिया के ये कोर्स युवाओं को इंडस्ट्रियल सेक्टर में संचार नेटवर्क में कंप्यूटिंग सिस्टम की सुरक्षा, स्मार्ट ग्रिड, स्वायत्त मोबाइल सिस्टम, औद्योगिक नियंत्रण प्रणाली आदि साइबर-भौतिक प्रणालियों की प्रभावकारिता को बढ़ाने से संबंधित रोजगार दिलाने में मददगार साबित होंगे.


आईसी और चिप डिजाइन कोर्स  


इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) को इस रणनीतिक क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित करने और उन्हें भारतीय धरती पर नए नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों और चिप्स के डिजाइन और निर्माण की चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है. पाठ्यक्रम आईसी और चिप डिजाइन उद्योगों की आवश्यकताओं पर आधारित होगा. इसका स्तर भारत और विदेशों में प्रतिष्ठित संस्थानों के बराबर होगा.


ये हैं एमटेक के पाठ्यक्रम


मिया के ये पाठ्यक्रम बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डेटा साइंसेज) छात्रों को प्रोग्रामिंग भाषाओं, एल्गोरिदम, डेटाबेस सिस्टम, डेटा माइनिंग, सांख्यिकीय विश्लेषण और मशीन लर्निंग जैसे प्रमुख विषयों को कवर करने वाला एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करेगा. वहीं, एमटेक डेटा साइंसेज, डेटा साइंसेज में उन्नत अध्ययन पर केंद्रित एक स्नातकोत्तर कार्यक्रम है, जो डेटा से अंतर्दृष्टि और ज्ञान निकालने के लिए कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी और डोमेन-विशिष्ट ज्ञान के तत्वों को जोड़ता है.


छात्रों के हित में डिजाइन किया गया है पाठ्यक्रम


इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर मिनी थॉमस ने इन कोर्सेज का शुभारंभ करते हुए कहा, “बी.टेक के नए पाठ्यक्रमों की शुरूआत उद्योग की जरूरतों के अनुरूप अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करने में हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. उभरती प्रौद्योगिकियों को अपने पाठ्यक्रम में एकीकृत करके, हम छात्रों को तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार कर रहे हैं. ये प्रोग्राम छात्रों को उन्नत शिक्षा प्रदान करने, उन्हें विशेष कौशल से लैस करने और उद्योग की उभरती मांगों के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.


Rat Miner Home: डीडीए की कार्रवाई पर अरविंदर लवली बोले-'सिलक्यारा के हीरो को वैकल्पिक आवास दिए बिना मकान ध्वस्त करना अमानवीय'