Crime News: नोएडा में कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े हुई 7 लाख रुपए की लूट, मचा हड़कंप
Noida Crime News: नोएडा में कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर बदमाशों ने 7 लाख रुपए लूट (Loot) लिए. घटना के खुलासे के लिए पुलिस (Police) की 3 टीमें बनाई गई हैं.
Noida Collection Agent Loot: नोएडा (Noida) के सेक्टर 113 में बदमाशों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार दिख कर एक कलेक्शन एजेंट से लगभग 7 लाख रुपए लूट लिए. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नोएडा के डीसीपी के साथ बाकी पुलिस फोर्स (Police Force) भी वारदात वाली जगह पहुंची. जानकारी के मुताबिक कलेक्शन एजेंट (Collection Agent) की कनपटी पर बंदूक लगा कर कुछ बदमाशों ने उससे 7 लाख रुपए लूट (Loot) लिए थे.
पुलिस कर रही हैं जांच
मामले को लेकर पुलिस ने बताया की जिस आदमी के साथ लूट हुई है वो पेशे से कलेक्शन एजेंट है. शख्स गाजियाबाद से कैश कलेक्ट करते हुए निकला था इसके बाद पैसे लेने के लिए नोएडा आया था. यहां उसने अलग-अलग लोगों से लगभग 7 लाख रुपए लिए और वापिस जा रहा था. इसी वक्त कुछ अज्ञात बदमाशों ने उससे हथियार के बल पर पैसे लूट लिए जिसके बाद कलेक्शन एजेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
घटना की जांच के लिए बनाई गई 3 टीम
इस घटना के बाद नोएडा के डीसीपी राजेश एस ने बताया की घटना नोएडा सेक्टर 113 इलाके की है, जहां एक कलेक्शन एजेंट के साथ लूटपाट हुई है. उन्होंने बताया की कलेक्शन एजेंट गाजियाबाद से नोएडा पहुंचा था जहां सेक्टर 113 इलाके में एक बाइक वाले से उसकी टक्कर हो गई जिसके बाद बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के साथ कहासुनी शुरू कर दी और मौका पाकर उसका बैग लेकर फरार हो गए. बैग में तकरीबन 6 लाख 80 हजार रुपए थे. लूट की इस घटना के बाद कलेक्शन एजेंट से पूछताछ करके मामले को समझने की कोशिश की गई, वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: