Delhi News: दिल्ली के कल्याणपुरी में दिल दहलाने वाली वारदात, बैग में भरे मिले इंसानी शरीर के टुकड़े, पुलिस ने दर्ज किया केस
Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली में हुई दिल दहला देने वाली घटना. कल्याणपुरी के रामलीला मैदान में मिले बैग में भरे मानव शरीर के टुकड़े.
![Delhi News: दिल्ली के कल्याणपुरी में दिल दहलाने वाली वारदात, बैग में भरे मिले इंसानी शरीर के टुकड़े, पुलिस ने दर्ज किया केस Severed body parts found stuffed in Delhi's Kalyanpuri, police registered case Delhi News: दिल्ली के कल्याणपुरी में दिल दहलाने वाली वारदात, बैग में भरे मिले इंसानी शरीर के टुकड़े, पुलिस ने दर्ज किया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/0932005d791272dd67656d9f4c87d522_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के रामलीला मैदान में एक बैग से मानव शरीर के हिस्से मिले हैं. इस वीभत्स घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने सोमवार को कहा कि पुलिस कर्मी इलाके में ब्लॉक 20 में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्हें कल्याणपुरी में बी ब्लॉक के सामने झाड़ियों से दुर्गंध आयी. पुलिसकर्मियों को इस पर शक हुआ तो वो झाड़ियों के करीब पहुंचे तो उन्हें एक बैग मिला.
DCP ने दी जानकारी
पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रियंका कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि बैग से मानव शरीर के हिस्से मिलने के बाद अपराध एवं फॉरेंसिक दलों को बुलाया गया. शरीर के हिस्सों को लाल बहादुर शास्त्री मुर्दा घर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डीसीपी ने आगे कहा कि पांडव नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या और 201 सबूत मिटाने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान करने और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए घटना स्थाल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है, जिसमें अज्ञात आरोपियों की तलाशी के लिए अभियान शुरु कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)