दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी किस्मत आजमा रही है. मंगलवार (7 जनवरी) को पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की. इस सीट से शफाउर रहमान को पार्टी ने मैदान में उतारा. इसकी घोषणा पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से की. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में ओवैसी ने पहले ही इस बात का जिक्र कर दिया था कि वो शफाउर को टिकट देने वाले हैं.
कौन हैं शफाउर रहमान?
शफाउर रहमान दिल्ली दंगे के आरोपी हैं. फिलहाल हो जेल में बंद हैं. रहमान जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले ताहिर हुसैन को AIMIM ने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया था. ताहिर हुसैन भी दिल्ली दंगे के आरोपी हैं और जेल में बंद हैं.
ओखला में इस बार बदलाव आएगा- इम्तियाज जलील
दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमाई ने कहा, "जामिया CAA NRC आंदोलन के साथी, जेल में बंद साफा उर रहमान खान ओखला से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हमारे प्रत्याशी होंगे. अब दिल्ली में मजलिस की बारी." पार्टी के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने एक्स पर लिखा, "ओखला में बदलाव आएगा इस बार!"
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था?
दिल्ली दंगे के आरोपियों को टिकट देने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था, "कोर्ट-कानून मुझे इस बात की इजाजत देता है कि मैं कैंडिडेट उतारूं. अगर इनका कनविक्शन होता है तो हम इनको टिकट नहीं दे सकते. मगर जो पॉलिटिकल पार्टी हम पर ऊंगलियां उठा रहे हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं."
दिल्ली में कब होंगे चुनाव?
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे तीन दिन बाद 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. AIMIM दिल्ली में कुछ और सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है.
Delhi Election Date: दिल्ली में चुनाव के ऐलान के बाद मनोज तिवारी का दावा, '8 फरवरी को...'