Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में 7 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज यानी 17 फरवरी को शाहबेरी में अधिसूचित जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और जिस जमीन पर अतिक्रमण हुआ था उसको ढहा दिया है. इसके साथ ही प्राधिकरण ने कॉलोनाइजरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
अवैध कॉलोनी बनाने की थी कोशिश
इस अवैध कब्जे के बारे में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम केआर वर्मा ने बताया कि शाहबेरी के खसरा नंबर 318, 319 और 320 की सात एकड़ से ज्यादा की जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद ही वर्क सर्किल, प्रबंधक और सहायक प्रबंधक और प्राधिकरण की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने करीब तीन घंटे की कार्रवाई करके जमीन खाली कराया.
कब्जा करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
बता दें कि इस मामले में अब प्राधिकरण अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी कर रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कब्जा करने वालों को चेतावनी भी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित इलाके में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
Mahoba Suicide Case: 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, दो पेज के मिले सुसाइड नोट देख पुलिस के उड़े होश