शाहदरा में डबल मर्डर केस में एक गिरफ्तार, 70 हजार के लेन-देन के चलते नाबालिग ने रची साजिश
Delhi Double Murder: दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
![शाहदरा में डबल मर्डर केस में एक गिरफ्तार, 70 हजार के लेन-देन के चलते नाबालिग ने रची साजिश Shahdara double murder case police arrested minor for delhi crime ann शाहदरा में डबल मर्डर केस में एक गिरफ्तार, 70 हजार के लेन-देन के चलते नाबालिग ने रची साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/abb4bd0a4ee17d16a1b40869cd9046c01725787894847651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Double Murder: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के बिहारी कॉलोनी में हुए डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस में सुलझाने का दावा किया है. दोहरे क़त्ल के इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है. पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया है कि 70 हज़ार के लेनदेन के चलते उनसे इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया.
पुलिस के मुताबिक नाबालिग मृतक आकाश का दूर का रिश्तेदार है. आकाश को नाबालिग के 70 हज़ार रुपए देने थे. नाबालिग आकाश को रोज़ फोन करता था लेकिन आकाश उसके पैसे नही लौटा रहा था. कुछ दिनों से आकाश ने नाबालिग के फ़ोन भी उठाना बंद कर दिए थे. इसी वजह से वो नाराज़ था. इसी बात पर नाबालिग ने आकाश के कत्ल का प्लान बनाया बाकायदा उसने एक शूटर हायर किया और मौका मिलते ही उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला.
#WATCH दिल्ली: शाहदरा डबल मर्डर केस पर DCP शाहदरा प्रशांत गौतम ने कहा, "...इस घटना में तीन लोगों आकाश, ऋषभ और कृष को गोली लगी है जो आपस में रिश्तेदार हैं... आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है। इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया है... प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नाबालिग और मृतक आकाश… pic.twitter.com/BtlwnENZFW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2024
पुलिस की मानें तो हत्या की प्लानिंग नाबालिग ने करीब 17 दिन पहले कर ली थी और 2-3 दिन से आकाश की हत्या के लिए चक्कर लगा रहे थे. दीपावली के दिन रात करीब साढ़े 8 बजे आकाश अपने परिवार के साथ घर के बाहर दीपावली मना रहे थे तभी अचानक नाबालिग स्कूटी से शूटर के साथ वहा पहुंचता है.
शूटर ने आकाश के पैर छूकर दीवाली की शुभकामनाएं दी है और जैसे ही आकाश घर के अंदर की तरफ गया. शूटर ने आकाश पर फायरिंग कर दी. जब नाबालिग और शूटर भागने लगे तो आकाश का भतीजा ऋषभ उनके पीछे भागता है. इस डर से कि कही दोनों पकड़े ना जाए.
शूटर ऋषभ पर भी गोली चला देता है. पुलिस की मानें तो हत्यारे सिर्फ आकाश की ही हत्या करने आए थे, लेकिन ऋषभ के बीच में आने से उन्हें उस पर भी गोली चलानी पड़ी. इस फायरिंग में आकाश और ऋषभ की मौत हो गई जबकि आकाश का बेटा घायल हो गया. अब पुलिस नाबालिग से लगातार पूछताछ कर रही है और शूटर के बारे में जानकारी जुटा रही है.
(रिपोर्ट- मनोज कुमार वर्मा)
इसे भी पढ़ें: Bank Holidays: नवंबर महीने में इतने दिन दिल्ली में बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देख लें छुटियों की पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)