Watch: दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, नाबालिग निकला मास्टरमाइंड, हायर किया था शूटर
Shahdara Murder: दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके के बिहारी कॉलोनी में हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें चाचा-भतीजे की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Shahdara Double Murder News: दिल्ली में शाहदरा इलाके में दिवाली की रात को चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 40 वर्षीय आकाश शर्मा अपने भतीजे ऋषभ के साथ घर के बाहर गली में पटाखे जला रहे थे. तभी हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आते है, इनमें से एक आकाश शर्मा के पैर छूता है और दूसरा वहीं खड़ा रहता है.
कुछ सेकंड के बाद जैसे ही आकाश पटाखे को आग लगाकर घर के अंदर जाने के लिए मुड़ते हैं, वैसे ही शूटर पीछे से उन्हें गोली मार देता है. इस दौरान आकाश के अलावा उनका बेटा भी घायल हो जाता है. वहीं जब उनका भतीजा ऋषभ हमलावरों का पीछा करता है तो उसे भी गोली मार दी जाती है. हमलावर करीब पांच राउंड फायरिंग करते हैं. इससे आकाश शर्मा और उनके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई. वहीं शर्मा का बेटा कृष घायल हो गया.
राजधानी दिल्ली में दीपावली की रात घर में छाया मातम, एक ने पहले छुए पैर फिर दूसरे ने धांय-धांय कर चला दी गोली... चाचा भतीजे की इस वारदात में हुई मौत#DelhiBreakingNews #DelhiPolice #AbpLive #ABPNews pic.twitter.com/5gWoGzczN2
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) November 1, 2024 [/tw]
नाबालिग निकला मर्डर का मास्टरमाइंड
दिल्ली पुलिस ने फायरिंग की घटना में एक आरोपी को पकड़ लिया है. फायरिंग के वक्त वह स्कूटी पर बैठा था और 16 साल का नाबालिग है. वही इस घटना का मास्टरमाइंड है, जिसने करीब 17 दिन पहले हत्या की योजना बनाई थी.
आरोपी नाबालिग ने ही शूटर को हायर किया था. वो पिछले 2-3 दिन से आकाश को मारने के लिए घूम रहे थे. स्कूटी पर बैठे नाबालिग ने ही शूटर को आकाश पर गोली चलाने के लिए कहा था.
पुलिस के मुताबिक आकाश को कुछ पैसे उधार दिए गए थे, जिसे वो वापस नहीं लौटा रहा था. इसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. जांच के दौरान पता चला है कि आकाश पर भी पहले केस दर्ज हो चुके हैं. वहीं नाबालिग लड़के पर भी आपराधिक केस हैं. ऐसे में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: दिवाली के अगले दिन दिल्ली में कंज्यूमर्स को झटका, महंगा हुआ 19KG का LPG सिलेंडर, जानें नए रेट्स