शाहदरा में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 2100 क्वार्टर के साथ कार जब्त
Delhi News: दिल्ली की शाहदरा पुलिस ने न्यू सीमापुरी इलाके में चल रहे अवैध शराब तस्करी के खधंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है और बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

Delhi Police Action: शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए दिल्ली में कोई जगह नहीं. एक सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यू सीमापुरी इलाके में चल रहे अवैध शराब तस्करी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर दिया. इस ऑपरेशन में पुलिस ने 2100 क्वार्टर देसी शराब से भरे 42 कार्टन और एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया.
दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन 'सीक्रेट हंट'
शाहदरा पुलिस को 19-20 मार्च की दरम्यानी रात गोपनीय खबर मिली कि सीमापुरी इलाके में शराब माफिया एक बड़ी डिलीवरी करने वाले हैं. इंस्पेक्टर मुनीश कुमार के नेतृत्व में एसीपी ऑपरेशन गुरुदेव सिंह की देखरेख में एक टीम तैयार की गई. टीम ने इलाके में जाल बिछाया. एफ ब्लॉक, दिल्ली जल बोर्ड के सामने एक संदिग्ध सिल्वर डिजायर कार खड़ी मिली. कार पर पैनी नजर रखते हुए टीम ने घेराबंदी की. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कार का कोई चालक या मालिक नहीं आया. आखिरकार टीम ने कार्रवाई का फैसला लिया. कार की तलाशी ली गई और उसके भीतर का नजारा देखकर सभी चौंक गए. कार में 42 कार्टन छिपाए गए थे, जिनमें 2100 क्वार्टर प्लास्टिक बोतलें पाई गईं. खास बात यह कि बोतलों पर केवल हरियाणा में बिक्री के लिए टैग लगा हुआ था. साफ था कि शराब को अवैध रूप से दिल्ली में खपाने की कोशिश की जा रही थी.
दिल्ली पुलिस का शिकंजा कसता
दिल्ली पुलिस ने शराब और गाड़ी को मौके पर जब्त कर लिया गया. थाना सीमापुरी में मामला दर्ज कर लिया गया है. FIR नंबर 266/25, धारा 33/58 दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है. अब पुलिस इस रैकेट के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सक्रिय कई तस्कर गिरोहों से जुड़ा हो सकता है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की जाएगी. शाहदरा पुलिस की यह कार्रवाई आने वाले समय में शराब तस्करों के लिए एक बड़ी चेतावनी साबित होगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पहलवानों ने कुश्ती चैंपियनशिप जीती, CM रेखा गुप्ता ने किया सम्मानित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
