(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shaheed Diwas: जंतर-मंतर पर AAP की रैली, CM केजरीवाल बोले- दिन भर गुस्से में रहते हैं PM मोदी, तबीयत ठीक है?
Shaheed Diwas 2023: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की रैली हुई. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित आप सरकार के कई मंत्री शामिल हुए.
CM Arvind Kejriwal Speech At Jantar-Mantar: शहीद दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' कार्यक्रम में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पहुंच चुके हैं. सीएम केजरीवाल ने अपने भाषण की शुरुआत 'भारत माती की जय' के नारे के साथ की. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में पोस्टर लगाने को लेकर हुई एफआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गुलाम भारत में तो अंग्रेज भी पोस्टर चिपकाने के जुर्म में एफआईआर नहीं करते थे. लेकिन 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर चिपकाने के आरोप में 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज हो गई. छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वे छह लोग गरीब आदमी हैं. इनते बड़े देश के प्रधानमंत्री को किस बात का डर है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पोस्टर लगाना जनता का अधिकार है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के लोगों ने मेरे खिलाफ पोस्टर लगाए लेकिन मैंने पुलिस से अपील की है कि किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज न करें और किसी की गिरफ्तार न करें.
सीएम केजरीवाल ने की पीएम मोदी से ये अपील
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सुबह से शाम तक गुस्से में रहते हैं, क्या उनकी तबीयत ठीक है. सीएम ने कहा, "मुझे एक बीजेपी वाला मिला. उसने कहा कि मोदी जी 18-18 घंटे काम करते हैं. सिर्फ तीन घंटे सोते हैं. मैंने पूछा तीन घंटे की नींद से काम कैसे चलता है. इस पर उसने कहा कि दैवीय शक्ति मिली हुई है. मैंने कहा ये दैवीय शक्ति नहीं नींद की बीमारी है. पीएम दिन भर गुस्से में रहते हैं." प्रधानमंत्री स्वस्थ रहे, तभी देश सुरक्षित रहेगा. सीएम ने प्रधानमंत्री से अपील की कि जिन छह लोगों को 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है उन्हें छोड़ दिया जाए.
सीएम भगवंत मान ने क्या कहा?
कार्यक्रम में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के अलावा मंत्री सौरभ भारद्वाज, सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, विधायक राखी बिड़ला मौजूद हैं. लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आधी रात को जीएसटी और नोटबंदी लागू किए थे. आधी रात को फाइल साइन कर देते हैं. प्रधानमंत्री को फाइल साइन करने से पहले अच्छे तरह से पढ़ना चाहिए. अपने चंद पूंजीपति दोस्तों के हाथ देश को बेच रहे हैं. हमलोग विकास के नाम पर वोट मांगते हैं. बड़े साहब एक-दूसरे को बांटने में लगे हैं. लड़वाने में लगे हैं. हमलोग विकास की राजनीति करते हैं.
गोपाल राय ने बोला केंद्र सरकार पर हमला
इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने भगत सिंह (Bhagat Singh) उनके साथी राजगुरु (Rajguru) और सुखदेव (Sukhdev) की शहादत को किया. इसके बाद फिर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान नारा लगाया कि 'मोदी हटाओ, देश बचाओ'. यही नहीं उन्होंने 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' का पोस्टर दिल्ली में लगाए जाने पर हुई एफआईआर को लेकर कहा कि देश के कोने-कोने में इस पोस्टर को लगाया जाएगा.
क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस?
शहीदों के सम्मान में उनके बलिदान को याद करने के लिए 23 मार्च को देश में शहीद दिवस मनाया जाता है. भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह उनके साथी राजगुरु और सुखदेव को शहीद दिवस के दिन श्रद्धांजलि दी जाती है. दरअसल, आज ही के दिन भारत के सपूतों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने फांसी की सजा को गले लगाया था.
सीएम केजरीवाल ने किया था ये ट्वीट
इससे पहले शहीद दिवस के अवसर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा, "देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर उनकी अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन." इसके बाद उन्होंने दिल्ली विधानसभा परिसर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
'क्या हम भगत सिंह के सपनों को पूरा कर पाए हैं'
सीएम केजरीवाल ने कहा, "शहादत दिवस पर आज दिल्ली विधानसभा परिसर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर क्रांतिकारियों की अमर शहादत को याद किया. हमें अपने इन अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाना है. भारत को समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाना हैं." मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "आज शहीद दिवस है. आज के दिन ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने ये सोच कर शहादत दी थी कि एक दिन हमारा भारत आजाद होगा. सभी को शिक्षा-इलाज मिलेगा. क्या हम उनके सपनों को पूरा कर पाए हैं? हम सभी को मिलकर उनका सपना पूरा करना है."
ये भी पढ़ें- Delhi. वीरेंद्र सचदेवा बनाए गए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, जानें उनके बारे में पूरी डिटेल