Delhi Jama Masjid: दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को केंद्र सरकरा से अपील करते हुए कहा कि वह उन दरवाजों को बंद करें जिनसे समाज में घृणा और सांप्रदायिक तनाव की हवा आ रही है. अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से देश में हो रहीं सांप्रदायिक घटनाओं पर लगाम लगाने की अपील की है. अमहद बुखारी ने कहा कि देश को सांप्रदायिक नफरत की आग में जलने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं. बुखारी ने कहा देश के मौजूदा हालात को देखते हुए मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.


शाही इमाम बुखारी ने शुक्रवार को अलविदा की नमाज पर के बाद कहा कि वो जल्द प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगेंगे. शुक्रवार की नमाज के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए बुखारी ने देश में घृणा और सांप्रदायिक तनाव के माहौल पर चिंता व्यक्त करते हुए एक भावनात्मक भाषण दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद रखते हैं. देश में हिंदू-मुस्लिम दोनों समाज के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं क्योंकि पहले से ही सभी लोग कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं.


इसके साथ ही जहांगीरपुरी में दिल्ली के उत्तरी नगर निगम द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान पर कहा कि क्या लोगों के घरों और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करना सही था. बुखारी ने कहा कि सरकार तय करेगी कि कौन दोषी है, निष्पक्ष जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी. लेकिन क्या यह उचित है कि किसी के घरों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया जाए और उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया जाए.


Gurugram News: गुरुग्राम: पावर कट की समस्या के बीच जारी हुआ कटौती का शेड्यूल, अब हर दिन इतने घंटे मिलेगी बिजली