Shahrukh Pathan Delhi Riots: दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि AIMIM सीलमपुर विधानसभा सीट से शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है. शाहरुख पठान दिल्ली दंगा मामले में आरोपी है. इससे पहले AIMIM दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दे चुकी है.


दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसको लेकर निशाना साधा है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत में कहा कि इनका एक ही मकसद है दिल्ली की शांति को भंग करो. दिल्ली में जो सौहार्द है, उसे खराब करो.


शोएब जमई ने क्या कहा?


AIMIM दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने एक्स पर लिखा, ''पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई. दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है.''






उन्होंने कहा, ''दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है.  सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं. उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे.''


क्या है शाहरुख पठान पर आरोप?


शाहरुख पठान ने दिल्ली दंगों के दौरान जाफराबाद-मौजपुर इलाके में पुलिस पर बंदूक तान दी थी. तब इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. वो हेड-कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने और रोहित शुक्ला नामक व्यक्ति की हत्या की कोशिश के दो मामलों में आरोपी है और अभी तिहाड़ जेल में बंद है.


सीलमपुर सीट पर आप का है कब्जा


सीलमपुर से आप ने चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया है. कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इस सीट पर लगातार दो बार से आप जीत दर्ज कर रही है. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के कब्जे में रही है.


Delhi Election 2025: 'दिल्ली की CM आतिशी को गिरफ्तार करने का...', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा