Congress-AAP गठबंधन पर BJP का निशाना, शहजाद बोले- छुपाने के लिए कुछ नहीं तो ED की जांच से सीएम को परहेज क्यों?
Delhi Excise Policy: शहजाद पूनावाला का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के संरक्षण में सबसे पहले यही कहा था. आरोप लगने के बाद पहले इस्तीफा, फिर जांच होनी चाहिए.
![Congress-AAP गठबंधन पर BJP का निशाना, शहजाद बोले- छुपाने के लिए कुछ नहीं तो ED की जांच से सीएम को परहेज क्यों? Shahzad Poonawala target Congress-AAP alliance ask why Arvind Kejriwal avoiding ED investigation Congress-AAP गठबंधन पर BJP का निशाना, शहजाद बोले- छुपाने के लिए कुछ नहीं तो ED की जांच से सीएम को परहेज क्यों?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/1ca3909b667a006304c5b2b1a9c8b0c61706845729749645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की जांच को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दो फरवरी को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मसले को लेकर कहा कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच में पांचवीं बार समन जारी किया था. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला कहते हैं, "अरविंद केजरीवाल के पास अगर छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो वह खुद को ईडी और अन्य एजेंसियों के सामने पेश क्यों नहीं कर रहे हैं? दिल्ली के सीएम वही अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने अन्ना हजारे के संरक्षण में सबसे पहले यही कहा था." पहले इस्तीफा फिर जांच होनी चाहिए. अब वही केजरीवाल जांच में सहयोग करने से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि ये सब राजनीति से प्रेरित हैं. जैसे कि 'भ्रष्टाचार' करना आपका 'शिष्टाचार' है.
#WATCH | ED has summoned Delhi CM & AAP national convener Arvind Kejriwal to join investigation today in its ongoing probe in Delhi Excise policy case.
— ANI (@ANI) February 2, 2024
BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Arvind Kejriwal, if there is nothing to hide...then why are you not… pic.twitter.com/HNJTzxIC9z
कब तक खेलेंगे विक्टिमहुड कार्ड?
बीजेपी नेता सवालिया लहजे में कहते हैं- ''कब तक आप यह विक्टिमहुड कार्ड खेलेंगे? यह INDI गठबंधन का 'चरित्र' है कि केवल एक चीज जो उन्हें बांधती है वह कमीशन और भ्रष्टाचार है, कोई मिशन या विजन नहीं.''
मनीष, संजय को अभी तक नहीं मिली जमानत
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम व आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी ने इसी मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. तभी से दोनों नेता तिहाड़ जेल में हैं. अभी तक उन्हें हर स्तर पर कोशिश के बावजूद अदालत से जमानत नहीं मिली है. हाल ही में मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में नियमित जमानत के लिए फिर से याचिका दायर की है. अपनी याचिका में उन्होंने हर सप्ताह दो दिन पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने देने की मांग की है. अब इसी मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Budget में दिल्ली को मिले सिर्फ 1168 करोड़, आतिशी बोलीं- 'BJP ने रोजगार के नाम पर फिर दिया जुमला'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)