MCD News: कमिशनखोरी की शिकायत पर दयानंद अस्पताल पहुंची शैली ओबेरॉय, MS से रिपोर्ट की तलब, दिए ये आदेश
MCD Mayor Shelly Oberoi Surprise Visit: दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने चिकित्सक व अस्पताल के कर्मचारियों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप मामले में MS (Medical superintendent) से रिपोर्ट देने को कहा.
![MCD News: कमिशनखोरी की शिकायत पर दयानंद अस्पताल पहुंची शैली ओबेरॉय, MS से रिपोर्ट की तलब, दिए ये आदेश Shaili Oberoi Surprise cvisit to Dayanand Hospital on complaint of commission demand report from Medical superintendent ann MCD News: कमिशनखोरी की शिकायत पर दयानंद अस्पताल पहुंची शैली ओबेरॉय, MS से रिपोर्ट की तलब, दिए ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/5e00903fb395de0393c963d306bef6731683856696247645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय अपने दूसरे कार्यकाल में पहले से ज्यादा सक्रिय हैं. वह लगातार एमसीडी अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंच रही हैं. आज एक बार फिर डॉ. शैली दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंची, जहां की व्यवस्थाओं को देखकर काफी हैरान हुईं. उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों को हिदायत देते हुए जल्द से जल्द वहां की व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया. डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल भी इस मौके पर उनके साथ थे.
दरअसल, दिल्ली के मरीजों द्वारा स्वामी दयानंद अस्पताल में स्टाफ द्वारा पैसा वसूलने व अन्य भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें की जा रही थी. इस बात की जानकारी दिल्ली मेयर तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने स्वामी दयानंद अस्पताल का औचक निरीक्षण करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से हालचाल जाना. सभी मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया, जहां अस्पताल में मरीजों के लिए ठीक तरह से बैठने की भी सुविधा न देखकर वह काफी हैरान हुई. मेयर शैली ओबेरॉय ने अस्पताल के एमएस से तत्काल डिटेल रिपोर्ट तलब की है. साथ ही कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कमिशनखोरी पर तलब की रिपोर्ट
दिल्ली मेयर ने तत्काल मरीजों के बैठने व अन्य स्वास्थ संबंधित सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, दिल्ली मेयर ने चिकित्सक व अस्पताल के कर्मचारियों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप मामले में एमएस से रिपोर्ट भी तलब किया है. बता दें कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय एमसीडी में कामकाज के ढीले तौर तरीके को ठीक करने में जुटी हैं और एक के बाद एक प्रशासनिक फैसले ले रही हैं.
SC का फैसला सीएम की बड़ी जीत
वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को दिल्ली सरकार को प्रशासनिक व्यवस्थाओं मामले में दिए गए अधिकार क्षेत्र के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट का विशेष आभार जताया. उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत के इस महत्वपूर्ण फैसले को दिल्ली की जनता और सीएम अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत बताया है.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं', संजय सिंह का BJP पर तंज- LG जनादेश का उल्लंघन नहीं कर सकते
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)