Delhi: ईस्ट दिल्ली के शकरपुर (Shakarpur) इलाके में स्थित झुग्गी में सोमवार की रात आग लग गई. इसमें झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है. आग लगने की घटना रात करीब 8 बजे हुई थी. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं. करीब एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण अभी तक नही चल पाया है.


इससे पहले पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रविवार को लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया था कि आग लगने की सूचना अपराह्न लगभग 12 बजकर 42 मिनट पर मिली और 23 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि दो बजकर 15 मिनट पर आग को बुझाया जा सका. उन्होंने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. उन्होंने बताया कि आग इमारत के भूतल पर लगी थी और जल्द ही 500 गज के गोदाम में फैल गई. आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की लकड़ी जल गई. अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.


बवाना इलाके में भी लगी थी आग


बता दें कि नवंबर महीने में भी बवाना इलाके आग लग गई थी. दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया था कि बवाना इलाके में आग लगने की सूचना मंगलवार रात 11:37 बजे मिली. गर्ग ने कहा, "कुल 15 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया. आग बुझा दी गई है और कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है." गर्ग ने कहा, "गत्ते के बक्सों के टिन शेड वाले गोदाम और कारखाने में आग लग गई, जिसका क्षेत्रफल लगभग 900 वर्ग मीटर था. संरचना आंशिक रूप से ढह गई और कोई हताहत नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime: बिहार से किया नाबालिग लड़की का अपहरण, दिल्ली में करा रहा था देह-व्यापार, तीन गिरफ्तार