Delhi News: दिल्ली के द्वारका जिले से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के बारे में सुनकर आप भी एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. तथाकथित एक अविवाहित दंपति ने महज 3 दिन की एक नवजात बच्ची को नांगलोई के कूड़ेदान में मरने के लिए फेक दिया. इससे पहले की नवजात बच्ची के साथ कुछ अनहोनी घटित होती या फिर कोई जंगली.जानवर उसे नोचते, वहां से गुजर रहे एक राहगीर के कानों तक उस बच्ची के रोने की आवाजें पहुंची. राहगीर ने तुरंत उस बच्ची को कूड़े से निकाल आते जाते लोगों से इस माशूम नवजात के बारे में पूछा, पर किसी ने कुछ भी नहीं बताया जिसके बाद राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.


इस मामले का पता चलते ही दिल्ली पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. लोकल थाना पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में बच्ची की जांच की गई. फिलहाल बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में है. हालांकि, बच्ची को किसने कूड़ेदान में डाला, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ और घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फूटेजों को खंगाल कर बच्ची को फेंकने वाले का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है. 


मां का पता पता लगाने में जुटी पुलिस


माना जा रहा है कि नवजात का लड़की होने की वजह से उसे कूड़ेदान में फेंक दिया गया. ये भी कहा जा रहा है कि किसी बिन ब्याही लड़की ने इस बच्ची को जन्म दिया. जिसने लोकलाज से बच्ची को फेंका. फिलहाल, दिल्ली पुलिस को बच्ची के हाथ पर एक टैग मिला है. जिसकी मदद से पुलिस उसकी मां तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह नांगलोई पुलिस को नांगलोई सूरजमल मेट्रो स्टेशन के पास कब्रिस्तान वाली गली के पास कूड़े के खत्ते में कूड़ेदान के अंदर 4 से 5 दिन की बच्ची पड़ी मिली. बच्ची अभी जिंदा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कैट एंबुलेंस की मदद से बच्ची को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के हाथ पर एक टैग था, जिसमें उसका नाम, जन्म 19 मार्च 2023 दोपहर 3 बजकर 15 मिनट लिखा हुआ था. इसके अलावा, टैग पर बच्ची की मां का नाम और पिता का नाम भी लिखा था. इस बाबत नांगलोई थाने में धारा 317 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस बच्ची की मां की तलाश में लग गई है. इसके लिए पुलिस अस्पताल से भी जानकारी जुटा रही है.


DCW ने पुलिस से तलब की रिपोर्ट


इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है. महिला आयोग ने इस संबंध में दर्ज एफआईआर और अगर कोई गिरफ्तार हुए हैं तो उसके विवरण की भी मांग की है.


यह भी पढ़ेंः  'दिल्ली के LG कोई मेहमान नहीं जो दिल्ली के बारे में कुछ नहीं जानते', सीएम केजरीवाल का तंज