Shane Warne News: आस्ट्रेलिया के स्पिनर रहे शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शेन वॉर्न के प्रबंधन ने आस्ट्रेलियाई मीडिया को बताया कि 52 वर्षीय क्रिकेटर का थाईलैंड के समुई में निधन हुआ. शेन वार्न के निधन के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने शोक व्यक्त किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के  सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी  ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के निधन पर दुःख जताया. 


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया- "ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."



पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने कहा कि शेन वॉर्न ने गेंदबाजी को जादू बना दिया. उन्होंने लिखा- कुदरती प्रतिभा के साथ तेवर कुछ ही लोगों में मिलता है. शेन वॉर्न ने बॉलिंग को जादू सरीखा बना दिया.



आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया वीडियो
वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने शेन वॉर्न की गेंदबाजी से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने इसे सदी की गेंदबाजी बताते हुए कहा 'बॉल ऑफ द सेंचुरी.'



बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शेन वॉर्न ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को पहले ही सत्र में कप्तान थे और टीम को जीत दिलाई थी.


यह भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: दिल्ली के हरजोत सिंह यूक्रेन में गोली लगने से घायल, परिजनों ने सरकार से लगाई वापसी की गुहार


Russia Ukraine War: संकट के बीच दिल्ली के राजू कश्यप रोमानिया में इस तरह कर रहे भारतीयों की मदद