Urination Incident: जानें कौन है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पैसेंजर पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा?
Who is Shankar Mishra: वेल्स फार्गो की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया कि कंपनी कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों पर रखता है और हमें ये आरोप बहुत परेशान करने वाले लगते हैं.
![Urination Incident: जानें कौन है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पैसेंजर पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा? Shankar Mishra Profile Air India Flight Urination Incident Case Wells Fargo Employee Urination Incident: जानें कौन है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पैसेंजर पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/89f14071b622fd3db7b2feb9b67195271673025258979487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shankar Mishra News: अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो के भारत चैप्टर के बर्खास्त उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा ने पिछले साल नवंबर में बिजनेस क्लास न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करके अपने शर्मनाक कृत्य से दुनिया को चौंका दिया है. शंकर मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं और जांच दल उनके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वह 2021 में अमेरिका के सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंकों और वित्तीय सेवा प्रदाता में से एक वेल्स फार्गो में शामिल हुए थे. अपोलो आईओ पर उपलब्ध उनकी संक्षिप्त प्रोफाइल के अनुसार वह पहले 2016-2021 तक एक अन्य प्रमुख बहुराष्ट्रीय बैंक से जुड़े थे.
शंकर मिश्रा का लिंक्डइन पर कोई प्रोफाइल नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि या उसे हटा दिया गया है. वेल्स फार्गो कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा- वेल्स फार्गो कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों पर रखता है और हमें ये आरोप बहुत परेशान करने वाले लगते हैं. इस व्यक्ति को वेल्स फारगो से हटा दिया गया है. हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. वेल्स फार्गो एक प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी है जिसके पास लगभग 1.9 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति है और यह अमेरिका में 10 प्रतिशत से अधिक छोटे व्यवसायों को सेवा प्रदान करती है.
ये है शंकर मिश्रा का मुंबई स्थित घर
दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने हाल ही में एअर इंडिया की दो फ्लाइट में यात्रियों के कथित दुर्व्यवहार को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. दिल्ली महिला आयोग ने इन घटनाओं को 'बेहद परेशान करने वाला और गंभीर' बताते हुए मामलों में दर्ज प्राथमिकी और गिरफ्तारी का ब्योरा मांगा है. इसके साथ ही आयोग ने मामले में लापरवाही को लेकर विमानन कंपनी के खिलाफ की गई कार्रवाई पर 10 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है.
Delhi News: 'दूध, खीर, Tea और GST' पर 'शराब और फ्री मसाज' वाला पलटवार, AAP-BJP में पोस्टर वार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)